-कोलकाता के कई नाट्य मंडली शामिल होगी-15 को मूर्तिमान और वन श्रुति नाटक-16 को सत्ती-सात-गप्पो -17 को सत्ती सुओन-पोका नाटक लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के युवाओं में ड्रामा के प्रति रुझान पैदा करने के दृष्टिकोण से इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन से जुड़े तथा अर्जुन पुरस्कार और हॉल ऑफ सम्मान से सम्मानित सुब्रत दत्ता ने पहल की है. श्री दत्ता मिलानी के साथ जुड़कर तीन दिवसीय ड्रामा फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहे हैं. फेस्टिवल में कोलकाता के कई ड्रामा ग्रुप भाग लेंगे. इसमें 30 से अधिक कलाकार होंगे जिनमें कई ऐसे हैं जो फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन के ऑनेररी जनरल सेक्रेटरी भास्कर मित्रा ने बताया कि ये ड्रामा फेस्टिवल 15 से 17 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान 15 जनवरी को मूर्तिमान और वन श्रुति नाटक का आयोजन होगा. 16 जनवरी को सत्ती-सात-गप्पो और 17 जनवरी को सुओन-पोका नाटक का मंचन होगा. कार्यक्रम सुब्रत क्लासिक इंटरनेशनल और मिलानी, जे रोड, बिष्टुपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. ज्ञात हो कि मिलानी को स्थापित हुए 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इस संस्था की नाटक से ही शुरुआत की गयी थी. तीन दिनों तक चलने वाले इस नाटक के लिए मिलानी हॉल में नि:शुल्क पास दिया जा रहा है.
Advertisement
मिलानी में बंगाली ड्रामा फेस्टिवल कल से ( फोटो हैरी-6)
-कोलकाता के कई नाट्य मंडली शामिल होगी-15 को मूर्तिमान और वन श्रुति नाटक-16 को सत्ती-सात-गप्पो -17 को सत्ती सुओन-पोका नाटक लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के युवाओं में ड्रामा के प्रति रुझान पैदा करने के दृष्टिकोण से इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन से जुड़े तथा अर्जुन पुरस्कार और हॉल ऑफ सम्मान से सम्मानित सुब्रत दत्ता ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement