– सालगाझड़ी बेस्ट केबिन के समीप हुई घटना – सोमवार की सुबह करीब सात बजे- टाटा रेल अस्पताल में ट्रेन ड्राइवर और गार्ड का रक्त व थूक का नमूना लिया गयावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर-हावड़ा मेन लाइन में सालगाझड़ी स्टेशन के करीब सोमवार को झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू (68023) बाल-बाल बच गयी. सुबह करीब सात बजे सालगाझड़ी वेस्ट केबिन के समीप ड्राइवर ने सिगनल को ओवर लुक कर दिया. चंूकि ट्रेन का सालगाझड़ी में स्टॉपेज है, इसलिए यहां से खुलने के बाद सालगाझड़ी वेस्ट केबिन के समीप घटना हुई. घटना के बाद आरआरइ से ट्रेन को टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर कंट्रोल किया गया. यहां ट्रेन रोककर ड्राइवर, सहायक ट्रेन ड्राइवर, गार्ड से पूछताछ कर अधिकारियों ने उनका बयान लिया. ट्रेन में खड़गपुर डिवीजन कोटे के ड्राइवर और गार्ड थे. इसके बाद ट्रेन ड्राइवर, गार्ड के रक्त और थूक का नमूना टाटानगर रेलवे अस्पताल में लिया गया. नियमानुसार सिगनल ओवर लुक मामले में ट्रेन ड्राइवर व गार्ड नशे में हैं या नहीं, इसका पता लगाने के लिए रक्त और थूक का नमूना लिया गया. इधर, घटना के बाद डीआरएम ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू बाल-बाल बची
– सालगाझड़ी बेस्ट केबिन के समीप हुई घटना – सोमवार की सुबह करीब सात बजे- टाटा रेल अस्पताल में ट्रेन ड्राइवर और गार्ड का रक्त व थूक का नमूना लिया गयावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर-हावड़ा मेन लाइन में सालगाझड़ी स्टेशन के करीब सोमवार को झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू (68023) बाल-बाल बच गयी. सुबह करीब सात बजे सालगाझड़ी वेस्ट केबिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement