28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिख समुदाय का पहला पर्व लोहड़ी आज, पुग्गा जलाकर झुमेंगे समुदाय के लोग

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मंगलवार को सिख समुदाय के लोग लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनायेगा. यह सिख समुदाय का पहला पर्व होता है. लोहड़ी धुमधाम से वैसे घरों में हर्षोल्लास के साथ मनायी जाती है, जहां बेटे की शादी कर बहू घर आयी हो या जिस परिवार को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई हो. इन […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मंगलवार को सिख समुदाय के लोग लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनायेगा. यह सिख समुदाय का पहला पर्व होता है. लोहड़ी धुमधाम से वैसे घरों में हर्षोल्लास के साथ मनायी जाती है, जहां बेटे की शादी कर बहू घर आयी हो या जिस परिवार को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई हो. इन घरों में बड़े स्तर पर भुग्गा (अलाव) लगाया जाता है. शहर में जिन जगहों पर सिख समुदाय की आबादी ज्यादा है, वहां पर लोहड़ी पर्व का ग्रुप में मनाया जाता है. लोहड़ी के अवसर पर घरों के बाहर बड़ा सा भुग्गा लगाया जाता है, जिस पर तिल, रेवड़ी और चूड़ा आदि चढ़ाया जाता है. तिल डालते हुए कहा जाता है कि तिल तिड़के…दिन सिरके… भुग्गा के चारों ओर युवक-युवतियां घूम-घूम कर बोलियां (पंजाबी गीत) डालते हुए नाचते हैं. जिन घरों में बड़े स्तर पर लोहड़ी का आयोजन होता है वहां जाकर युवक-युवतियों की टोलियां लोहड़ी मांगती हैं. दे माई लोहड़ी, जीवे तेरी जोड़ी, थोयडे मंजे हेट मशीन थोय्यडी बहू बड़ी शकीन, लाउंदी पौडर ते करीम साड्डी लोहड़ी मना देओ, कह कर वे पैसे और लोहड़ी पर तैयार खाने का सामान मांगते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें