प्रतिनिधि, नोवामुंडीबड़ाजामदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकना गांव के लोडिंग प्वाइंट के समीप कचौड़ी बेचने वाले मोहन गौड़ (35) की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार की रात्रि की बतायी जा रही है. मृतक युवक बड़ाजामदा के फुटबॉल मैदान एरिया का रहने वाला था. इस मामले में पत्नी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बड़ाजामदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. बड़ाजामदा प्रभारी बिंदेश्वरी राम ने बताया कि मोहन गौड़ बड़ाजामदा रेलवे क्रॉसिंग के पास कचौड़ी चाय बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. इससे स्थानीय दुकानदारों के बीच उसकी प्रतिस्पर्द्धा थी. इसके बाद वह बोकना गांव के समीप यूएम के लोडिंग प्लांट के आसपास पकौड़ी बेचने लगा था. वहां भी दुकानदारों ने उसका विरोध किया था. —-कचौड़ी विक्रेता की हत्या का कारण प्रथम दृष्टया दुकानदारों के बीच प्रतिस्पर्द्धा व अदावत प्रतीत हो रही है. पुलिस हर पहलू पर बारीकी से तफ्तीश कर रही है. शीघ्र ही हत्यारा पुलिस गिरफ्त में होगा. विंदेश्वरी राम, थाना प्रभारी, बड़ाजामदा
Advertisement
कचौड़ी विक्रेता की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या
प्रतिनिधि, नोवामुंडीबड़ाजामदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकना गांव के लोडिंग प्वाइंट के समीप कचौड़ी बेचने वाले मोहन गौड़ (35) की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार की रात्रि की बतायी जा रही है. मृतक युवक बड़ाजामदा के फुटबॉल मैदान एरिया का रहने वाला था. इस मामले में पत्नी के बयान पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement