19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवी-फेसबुक से रहें दूर: सांसद

जमशेदपुर: जीवन में सफल होना चाहते हैं, तो टीवी, इंटरनेट, फेसबुक आदि से यथासंभव दूर रहें. यह बात सांसद डॉ अजय कुमार ने कही. वे मंगलवार को मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में विद्यार्थिययों से रू-ब-रू थे. उन्होंने छात्रों को सफलता के पांच टिप्स दिये. अपने छात्र जीवन, सहपाठी व अंपायर हर्ष भोगले की कहानी […]

जमशेदपुर: जीवन में सफल होना चाहते हैं, तो टीवी, इंटरनेट, फेसबुक आदि से यथासंभव दूर रहें. यह बात सांसद डॉ अजय कुमार ने कही. वे मंगलवार को मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में विद्यार्थिययों से रू-ब-रू थे.

उन्होंने छात्रों को सफलता के पांच टिप्स दिये. अपने छात्र जीवन, सहपाठी व अंपायर हर्ष भोगले की कहानी को जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं जो असंभव है.

परिश्रम व लगन के बल पर लक्ष्य तय किया जा सकता है. सांसद की क्लास सुबह 11.30 से दोपहर 1.00 बजे तक चली. इसके बाद छात्रों ने उनसे सवाल भी पूछे. इससे पूर्व कॉलेज पहुंचने पर प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिका, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें