जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन के बाहर स्थित रेलवे रिजर्वेशन टिकट काउंटर सोमवार को नये पीआरएस बिल्डिंग के प्रथम तल्ले में शिफ्ट कर दिया जायेगा. सोमवार सुबह आठ बजे से यात्रियों को ग्राउंड फ्लोर के बजाय प्रथम तल्ले से टिकट मिलेगा. हालांकि नयी व्यवस्था से नि:शक्त यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी होगी. क्योंकि प्रथम तल्ले तक […]
जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन के बाहर स्थित रेलवे रिजर्वेशन टिकट काउंटर सोमवार को नये पीआरएस बिल्डिंग के प्रथम तल्ले में शिफ्ट कर दिया जायेगा. सोमवार सुबह आठ बजे से यात्रियों को ग्राउंड फ्लोर के बजाय प्रथम तल्ले से टिकट मिलेगा. हालांकि नयी व्यवस्था से नि:शक्त यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी होगी.
क्योंकि प्रथम तल्ले तक पहुंचने के लिए उन्हें 35 सीढ़ियां चढ़नी पड़ेगी.नये पीआरएस बिल्डिंग में सवा करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.
लेकिन रिजर्वेशन काउंटर बनाने से पूर्व नि:शक्त, बीमार, बुजुर्गो का ध्यान नहीं रखा गया. कब तक होगी परेशानी. रेल प्रशासन के मुताबिक पीआरएस बिल्डिंग में लिफ्ट लगाने में छह माह तक लग सकता है. यद्यपि दूसरे चरण में निर्माणाधीन पीआरएस बिल्डिंग में लिफ्ट लगाने की योजना थी, लेकिन बजट में प्रोजेक्ट की राशि बढ़ने के कारण प्रथम चरण में बिना लिफ्ट के ही बिल्डिंग में टिकट काउंटर चालू किया जा रहा है.
‘‘ नि:शक्त व बीमार यात्रियों के लिए सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल होगा. उनकी सुविधा के लिए ग्राउंड फ्लोर में जल्द ही घंटी (बेल) लगायी जायेगी. घंटी बजाने पर ऊपर से एक कर्मी नीचे जाकर विकलांग यात्रियों को सहयोग करेगा. नीचे एक सूचना बोर्ड भी अलग से लगायी जायेगी. -अशोक अग्रवाला, सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर, चक्रधरपुर डिवीजन.