Advertisement
चित्रकारी से अपूर्वा को मिली पहचान
गम्हरिया: औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित गम्हरिया के युवा अब अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर देश विदेशों में क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे है. उन प्रतिभावान युवाओं में एक नाम है 32 वर्षीय अपूर्वा नंदी का. बड़ा गम्हरिया बागानपाड़ा निवासी घनश्याम नंदी का छोटा पुत्र अपूर्वा अपनी चित्रकारी की बदौलत विदेशों व देश […]
गम्हरिया: औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित गम्हरिया के युवा अब अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर देश विदेशों में क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे है. उन प्रतिभावान युवाओं में एक नाम है 32 वर्षीय अपूर्वा नंदी का. बड़ा गम्हरिया बागानपाड़ा निवासी घनश्याम नंदी का छोटा पुत्र अपूर्वा अपनी चित्रकारी की बदौलत विदेशों व देश के विभिन्न प्रांतों में अपनी पहचान बना चुके है. फिलहाल वे गुजरात के बड़ोदरा में रहकर जून-जुलाई में न्यूयॉर्क में होने वाले अपने अगले शो की तैयारी में जुट गये है.
बचपन से था कलाकारी का शौक
अपूर्वा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही कलाकारी का शौक था. उनके इस शौक को देखते हुए परिजनों ने उन्हें नामचीन कला केंद्रों में प्रशिक्षण के लिए नामांकन कराया गया. उनकी कड़ी मेहनत व लगन का ही नतीजा है कि देशभर में उन्हें एक अलग पहचान मिली है.
71 जगहों पर लगा है एग्जीविशन
श्री नंदी ने बताया कि वर्ष 1997 से अब तक देश व विदेशों में 71 जगहों पर द्वारा निर्मित वस्तुओं का एग्जीविशन लग चुका है.
प्रतिभा को इन्होंने सराहा
अपूर्वा द्वारा की गयी कलाकारी को कई हस्तियों ने सराहना किया है. उनमें टीना अंबानी, हर्ष गोइनकर, विक्रम सेट्टी, विधू राजकपूर, सुबोध गुप्ता, जस्टीन, जितेश कलाट आदि शामिल है.
स्टोन कलाकारी से प्रसिद्धि
अपूर्वा ने बताया कि स्टोन आर्ट के अलावा उनको पेपर व वूड आर्ट में भी महारथ हासिल है. लेकिन पत्थरों को काट कर बनाये गये वस्तुओं से ही उन्हें अलग पहचान दिया है. उन्होंने बताया कि काफी मेहनत कर वे पत्थरों को काट कर उन्हें वस्तु का आकार दिया जाता है, जो दर्शकों को खूब भाता है.
चित्रकारी से देते हैं संदेश
अपूर्वा द्वारा बनायी गयी हर कलाकारी में एक अलग संदेश छिपा रहता है. खास कर वे आम लोगों के जीवन पर आधारित चित्रों को आंकने में दिलचस्पी लेते है. वे चित्र के माध्यम से यह दर्शाना चाहते है कि किस प्रकार एक बलवान व्यक्ति एक सामान्य व्यक्ति को दबाने का प्रयास करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement