19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिंडा अपने आपको निदोर्ष, धर्मात्मा साबित करने का कर रहे हैं प्रयास : पीएन सिंह

पीएन सिंह खेमे ने की बैठक, डिंडा के खिलाफ खोला मोरचासंवाददाताजमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों की बैठक पीएन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि एनएस ग्रेड कर्मचारियों के निलंबन वापसी में यूनियन पदाधिकारी शहनवाज आलम, सुबोध श्रीवास्तव व आर रवि प्रसाद ने जांच में गवाही व बेहतर संयोजन […]

पीएन सिंह खेमे ने की बैठक, डिंडा के खिलाफ खोला मोरचासंवाददाताजमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों की बैठक पीएन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि एनएस ग्रेड कर्मचारियों के निलंबन वापसी में यूनियन पदाधिकारी शहनवाज आलम, सुबोध श्रीवास्तव व आर रवि प्रसाद ने जांच में गवाही व बेहतर संयोजन कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई पर महामंत्री बीके डिंडा ने माला पहनकर सस्ती लोकप्रियता साहिल करने का काम किया. उन्होंने कहा कि जब ट्यूब का मामला आया तो डिंडा चुप रहे और वहां विरोध में कोई पत्र नहीं लिखा. बैटरी 3 का मामला आया तो उन्होंने अपने आपको अलग रखकर कर्मचारियों को गुमराह किया. उन्होंने कहा कि जब कैंटीन को आउटसोर्स के मुद्दे पर सभी पदाधिकारियों ने एमडी को पत्र लिखकर विरोध जताया तो डिंडा ने उस पत्र को समझौते के रूप में प्रचारित- प्रसारित किया जिससे वे अपने को निदोंष साबित कर सकें. उन्होंने कहा कि इन सारी घटनाओं से मजदूर समझ रहे हैं कि किसी दिमागी हालत खराब है. बैठक में पीएन सिंह, संजीव चौैधरी, आर रवि प्रसाद, सुबोध श्रीवास्तव, श्हनवाज आलम, आरके सिंह, सतीश कुमार व भगवान सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें