वरीय संवाददाता जमशेदपुररविवार को ऑल इंडिया रेलवे लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन (एआइएलआरएसए)आद्रा ब्रांच का बीजीएम और चुनाव आद्रा बंगाली रेलवे कॉलोनी में हुआ. इसमें सर्वसम्मति से आद्रा ब्रांच के अध्यक्ष पद पर पीके दास और सचिव पद पर पीके महतो चुने गये. कार्यकारी अध्यक्ष बीके गांगुली, संयुक्त सचिव डीके सिंह, कोषाध्यक्ष आर कर्माकर, असिस्टेंट सेक्रेटरी संजीत सेन को चुना गया. इसके अलावा ब्रांच की कार्यकारिणी सदस्यों का भी सर्वसम्मति से चुनाव किया गया.रेलवे में एफडीआइ देश की शर्तों पर होआद्रा में हुए एआइएलआरएसए के बीजीएम में ऑल इंडिया रेलवे लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री कॉमरेड एमएन प्रसाद ने कहा कि रेलवे में होने वाले एफडीआइ के वे विरोधी नहीं हैं, लेकिन एफडीआइ भारत की शर्तों पर होना चाहिए. वहीं बीजीएम में टीम के साथ पहुंचे टाटानगर से राष्ट्रीय संगठन सचिव पारस कुमार ने रेलकर्मियों से उनके हित और अधिकार के लिए तैयार व सतर्क रहने का आह्वान किया. इससे पूर्व बीजीएम का उदघाटन धनबाद के डिवीजनल सेक्रेटरी कॉमरेड एके राउत ने किया.
Advertisement
पीके दास अध्यक्ष और पीके महतो ब्रांच सचिव निर्वाचित
वरीय संवाददाता जमशेदपुररविवार को ऑल इंडिया रेलवे लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन (एआइएलआरएसए)आद्रा ब्रांच का बीजीएम और चुनाव आद्रा बंगाली रेलवे कॉलोनी में हुआ. इसमें सर्वसम्मति से आद्रा ब्रांच के अध्यक्ष पद पर पीके दास और सचिव पद पर पीके महतो चुने गये. कार्यकारी अध्यक्ष बीके गांगुली, संयुक्त सचिव डीके सिंह, कोषाध्यक्ष आर कर्माकर, असिस्टेंट सेक्रेटरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement