देश भर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक ओर जहां धरना प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं शहर में दो प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और जेवीएम के प्रमुख नेताओं के खिलाफ भी मारपीट, छेड़खानी और यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
बलमुचु, नट्टू पर मारपीट छेड़खानी का मामला दर्ज
| जमीन कब्जे को लेकर नेपाली समुदाय व सुरेगा बानरा समर्थकों के बीच मारपीट का मामला
|सिटी एसपी ने जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश, पीडि़तों का लिया बयान, जांच जारी
जमशेदपुरः पुलिस ने तीन दिनों से जारी गतिरोध पर लगाम लगाते हुए बुधवार को राज्यसभा सांसद सह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु तथा जिलाध्यक्ष नट्टु झा के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में मारपीट और छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया. मामले में 15 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. नेपाली समाज ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए गत दिनों सिटी एसपी कार्तिक एस से गुहार लगायी थी. जिसके बाद सिटी एसपी ने स्वयं मामले में दिलचस्पी दिखाते हुए जांच की थी. बुधवार को सिटी एसपी कार्तिक एस सीतारामडेरा थाना पहुंचे जहां पीडि़ता रामेश्वरी के बयान पर भादवि की धारा 341, 323, 354/34 के तहत मामला दर्ज हुआ. सिटी एसपी के साथ डीएसपी विधि व्यवस्था कन्हैया उपाध्याय भी थाना में मौजूद थे. मामले में घटना वाले दिन सुरेगा बानरा के बयान पर नेपाली परिवार के सदस्यों के खिलाफ मारपीट व हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद न्याय की मांग को लेकर नेपाली परिवार तथा नेपाली समिति के लोगों ने सिटी एसपी से मुलाकात की थी. क्या था मामला त्र न्यू ले आउट सीतारामडेरा के मकान संख्या 791 सी में कब्जा करने को लेकर 21 अप्रैल को 12.30 बजे नेपाली समुदाय के लोगों तथा सुरेगा बानरा के 15-20 समर्थकों में मारपीट हुई थी, जिसमें नेपाली परिवार की महिलाओं को चोट आयी थी, उनके कपड़े भी फाड़े गये थे. प्रदीप बलमुचु व नट्टू झा की मौजूदगी में यह घटना हुई थी. घायल रामेश्वरी का तीन दिनों तक एमजीएम में इलाज कराया गया.