कहां हुई घटनाछोटागोविंदपुर हॉल्ट के समीपकब हुई घटनाशुक्रवार शाम सवा पांच बजेक्या असर पड़ाडेढ़ घंटे तक ट्रेन रूकी रही, टाटानगर से दूसरा इंजन (लोको) भेजकर ट्रेन का मूवमेंट कराया गया. टाटानगर स्टेशन में यह ट्रेन डेढ़ घंटे लेट शाम सात बजे पहुंची. इस कारण ट्रेन की सुरक्षा के लिए जा रही जीआरपी की स्कॉट पार्टी राउरकेला स्टेशन तक जाने के बजाय रास्ते में चक्रधरपुर में रूक जायेगी.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12860) का इंजन छोटा गोविंदपुर हॉल्ट पर दुर्घटना ग्रस्त होते-होते बची. यह घटना शुक्रवार शाम को हुई. खड़गपुर डिवीजन के अंतर्गत ट्रेन छोटागोविंदपुर हॉल्ट के समीप सिग्नल नहीं होने के कारण रूकी हुई थी. सिग्नल मिलने पर जैसे ट्रेन र्स्टाट हुई, दो बार हिचकोले खाकर इंजन रूक गयी. ऐसी स्थिति में ट्रेन या इसके कुछ डिब्बे के पटरी से उतरने का खतरा था. इंजन का प्रेशर पाइप फट गया था. जिससे ड्राइवर के काफी प्रयास के बाद भी ट्रेन र्स्टाट नहीं हो पा रही थी. घटना की जानकारी ट्रेन ड्राइवर ने कंट्रोल को दी. इसके बाद टाटानगर स्टेशन से दूसरा इंजन छोटागोविंदपुर हॉल्ट भेजा गया गया. इसके बाद गीतांजलि एक्सप्रेस का सुरक्षित मूवमेंट कराया गया. हालांकि दूसरा इंजन भेजकर छोटागोविंदपुर से गीतांजलि को टाटानगर लाने में डेढ़ घंटे का अतिरिक्त वक्त लग गया. इससे बाद टाटा के ही इंजन से ट्रेन को मुंबई के लिए रवाना किया गया. ट्रेन लेट होने के कारण गीतांजलि एक्सप्रेस में जीआरपी की स्कॉर्ट पार्टी राउरकेला स्टेशन तक नहीं जा पायी.
Advertisement
गीतांजलि का इंजन फेल, दुर्घटना टली
कहां हुई घटनाछोटागोविंदपुर हॉल्ट के समीपकब हुई घटनाशुक्रवार शाम सवा पांच बजेक्या असर पड़ाडेढ़ घंटे तक ट्रेन रूकी रही, टाटानगर से दूसरा इंजन (लोको) भेजकर ट्रेन का मूवमेंट कराया गया. टाटानगर स्टेशन में यह ट्रेन डेढ़ घंटे लेट शाम सात बजे पहुंची. इस कारण ट्रेन की सुरक्षा के लिए जा रही जीआरपी की स्कॉट पार्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement