23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपर टिप्स – सूतपा तिवारी

नाम-सूतपा तिवारी माता-पिता – बंदना तिवारी व भाग्याधर तिवारी मार्क्स (बारहवीं) – 73 फीसदीरैंक- क्लास में सेकेंड स्थान स्कूल- विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर टेस्ट बुक पर फोकस करें मैंने बारहवीं की पढ़ायी विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर से पूरी की. मैंने बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम के साथ 73 फीसदी मार्क्स हासिल किया. मेरा क्लास में […]

नाम-सूतपा तिवारी माता-पिता – बंदना तिवारी व भाग्याधर तिवारी मार्क्स (बारहवीं) – 73 फीसदीरैंक- क्लास में सेकेंड स्थान स्कूल- विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर टेस्ट बुक पर फोकस करें मैंने बारहवीं की पढ़ायी विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर से पूरी की. मैंने बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम के साथ 73 फीसदी मार्क्स हासिल किया. मेरा क्लास में सेकेंड रैंक था. वर्तमान में मैं वीमेंस कॉलेज से बीकॉम कर रही हूं. मैंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान केवल कोर्स बुक पर ध्यान दिया. मेरे टीचर बताते थे कि कोर्स बुक से ही सवाल आते हैं. सो मैंने ऐसा ही किया. इसके अलावा मैं क्लास डिस्कशन में काफी एक्टिव रहती थी. क्लास में फाइनल एग्जाम में सवालों को कैसे सॉल्व करें, किन-किन बातों पर ध्यान देना है आदि बातों को लेकर डिस्कशन होता था. साथ ही हमलोग फ्रेंड सर्कल में भी सवालों को लेकर डिस्कशन किया करती थी. जहां कुछ नया सीखने को मिलता था. मैं घर पर रिविजन करती थी. सेल्फ स्टडी करती थी. फाइनल एग्जाम से कुछ दिन पहले तक मैंने सभी चेप्टर रिवाइज कर लिया था. मैंने पिछले साल पूछे गये प्रश्नों को हल भी किया था. इस तरह से मुझमें काफी कॉन्फिडेंस आ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें