21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 गरीब बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण

फोटो9 केबीआर 2 – बच्चों को संबोधित करते महाप्रबंधक.संवाददाता, किरीबुरूडॉ भीमराव आंबेडकर के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर सेवा स्तंभ द्वारा क्षेत्र के छह विद्यालयों के कुल 30 गरीब बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि किरीबुरू खदान के महाप्रबंधक के इमा राजू ने कहा कि समाज […]

फोटो9 केबीआर 2 – बच्चों को संबोधित करते महाप्रबंधक.संवाददाता, किरीबुरूडॉ भीमराव आंबेडकर के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर सेवा स्तंभ द्वारा क्षेत्र के छह विद्यालयों के कुल 30 गरीब बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि किरीबुरू खदान के महाप्रबंधक के इमा राजू ने कहा कि समाज के दलित, गरीब, पिछड़ों को ऊपर उठाना व सहायता प्रदान करना महान कार्य है. सेवा स्तंभ इस दिशा में निरंतर कार्य करते रह रही है. भारत सरकार भी ऐसे लोगों के उत्थान के लिए विशेष कानून बना कर कार्य कर रही है. जिसका लाभ भी देखने को मिला है. जिन स्कूलों के बच्चों को स्कूल बैग दिया गया. उसमें प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल, मध्य विद्यालय, अपग्रेड उच्च विद्यालय (सभी किरीबुरू), प्राथमिक विद्यालय, मेघाहातुबुरू, उच्च विद्यालय हिलटॉप, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंकर शामिल है. कार्यक्रम मंे दिनेश प्रधान, डेविड बोदरा, एचसी कालिंदी, पीके बाग, गोसनर तिग्गा, शामुएल लाफरी, विजय केबिन घोष, पीके मिश्रा, आरएन तिवारी, एसएस बास्के, सुलेखा राय, ललित झा, मो. आलम, डॉ एम विस्वास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें