30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैलाश मानसरोवर यात्रा: यात्रा के नाम पर 25 लाख ठगे

जमशेदपुर: कैलाश मानसरोवर यात्रा कराने के नाम पर शहर के 36 लोगों से 25 लाख रुपये का चूना लगाया गया. दिल्ली के मालवीय नगर स्थित सृष्टि होलीडे (टूरिस्ट कंपनी) द्वारा लोगों से ठगी की गयी. होलीडे द्वारा 36 लोगों को चेक के माध्यम से राशि वापस की गयी थी, जो बाउंस कर गया. इसके विरोध […]

जमशेदपुर: कैलाश मानसरोवर यात्रा कराने के नाम पर शहर के 36 लोगों से 25 लाख रुपये का चूना लगाया गया. दिल्ली के मालवीय नगर स्थित सृष्टि होलीडे (टूरिस्ट कंपनी) द्वारा लोगों से ठगी की गयी.

होलीडे द्वारा 36 लोगों को चेक के माध्यम से राशि वापस की गयी थी, जो बाउंस कर गया. इसके विरोध में बिष्टुपुर जलाराम मंदिर परिसर में ठगी के शिकार लोगों ने बैठक की. बैठक में कहा गया कि टूरिस्ट कंपनीके निदेशक आर प्रधान को एक लीगल नोटिस भेजा जायेगा. रुपये नहीं लौटाने पर कोर्ट में मुकदमा दायर किया जायेगा.

अक्तूबर 13 में जमा लिया था पैसा
शिवाजी कुमार व नरेद्र कुमार पटेल ने बताया कि कंपनी ने 2014 के अगस्त में टूर कराने का वायदा किया था. उसने अक्तूबर 13 में ही पैसा जमा करवा लिया था. कंपनी ने टूर पर जानेवाले को पांच अगस्त 2014 को बताया कि उनका वीजा नहीं बना है. टूरिस्ट कंपनी के मालिक आर प्रधान ने यात्रा की तारीख बदल कर 8 अगस्त कर दी. आठ अगस्त को भी नहीं ले जाया गया. अंत में आर प्रधान ने 8 सितंबर 14 को टूर पर ले जाने का वादा किया, लेकिन नहीं ले जाया गया.

उन्होंने कहा कि 28 सितंबर के बाद यात्रा बंद हो जाती है. सितंबर में भी नहीं ले जाने पर सभी लोगों ने कंपनी पर रुपये वापस करने का दबाव बनाया. कंपनी के मालिक ने सभी को चेक के माध्यम से रुपये लौटाये. चेक बैंक में जमा किया गया, जो बाउंस कर गया. इसके बाद कंपनी से संपर्क साधा गया. तो कंपनी छह माह के अंदर रुपये लौटने की बात कह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें