13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटागोविंदपुर-बागबेड़ा जालपूर्ति को लेकर नये सिरे से संघर्ष शुरू

10 जनवरी को सुबह 11 बजे मंत्री से मिलेंगेसंवाददाता,जमशेदपुरछोटागोविंदपुर-बागबेड़ा जलापूर्ति डीपीआर में त्रुटि को लेकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर कड़ा विरोध करने और पानी के लिए नये सिरे से जनांदोलन करने का फैसला लिया है. इस कड़ी में पंचायत प्रतिनिधि शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग-रामकृपाल यादव से मिलने पटना जायेंगे. वे मंत्री से […]

10 जनवरी को सुबह 11 बजे मंत्री से मिलेंगेसंवाददाता,जमशेदपुरछोटागोविंदपुर-बागबेड़ा जलापूर्ति डीपीआर में त्रुटि को लेकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर कड़ा विरोध करने और पानी के लिए नये सिरे से जनांदोलन करने का फैसला लिया है. इस कड़ी में पंचायत प्रतिनिधि शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग-रामकृपाल यादव से मिलने पटना जायेंगे. वे मंत्री से वर्तमान डीपीआर को ही स्वीकृति देकर बागबेड़ा-गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर धरातल पर उतारने की मांग को करेंगे. 10 जनवरी को सुबह 11 बजे मंत्री से मुलाकात कर वार्ता करेंगे और मांग पत्र भी सौंपेंगे. पंचायत प्रतिनिधि शुक्रवार को टाटानगर स्टेशन से साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से पटना रवाना होंगे. प्रतिनिधिमंडल में जिला पार्षद लक्ष्मी देवी, राजकुमार गोंड, भरत जोरा, मुखिया महेंद्र अलडा, धनमुनी मार्डी, सरस्वती टुडू, प्रतिमा मुंडा, किशोर यादव, जमुना हांसदा, जमुना पूर्ति, बुधराम टोप्पो सहित 21 पंचायत के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे. वहीं दूसरी ओर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बागबेड़ा और छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के डीपीआर के नाम पर कंस्लटेंट को करोड़ों रूपया भुगतान करने वाली सरकार के अधिकारी व कंस्लटेंट के खिलाफ जनांदोलन शुरू करने का बिगुल फूंक दिया है. जिसमें सबसे पहले एक दल जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर न्याय के लिए अंतिम गुहार लगायेगा. फिर आंदोलन करने की रूप रेखा तय होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें