12 से 23 जनवरी तक होगा आयोजनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से युवा दिवस सह युवा सप्ताह का आयोजन किया गया है, जो 23 जनवरी तक चलेगा. यह जानकारी परिषद के कोल्हान विश्वविद्यालय संयोजक सोनू ठाकुर, प्रदेश सहमंत्री रवि प्रकाश सिंह, विश्वविद्यालय इकाई प्रमुख प्रो विनोद कुमार, जिला संयोजक सतनाम सिंह, महानगर मंत्री प्रभात शंकर तिवारी व अन्य ने संयुक्त रूप से दी. वे गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि यह नशा मुक्त, पर्यावरण युक्त भारत की परिकल्पना के साथ यह आयोजन किया गया है. इसमें विश्वविद्यालय, महानगर, मुहल्ला, कॉलेज, छात्रावास, व लॉजों में रहनेवाले हजारों परिषद कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान करेंगे. 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाने के साथ ही इस सप्ताह के तहत स्वच्छता अभियान, संगोष्ठी, वृक्षारोपण, नशामुक्ति के लिए नुक्कड़ नाटकों का मंचन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती व रक्तदान अभियान आदि के साथ समापन होगा. संवाददाता सम्मेलन में परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुखदेव सिंह, संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, चिंटू कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Advertisement
युवा दिवस सह सप्ताह में होंगे कई कार्यक्रम : अभाविप (फोटो है.)
12 से 23 जनवरी तक होगा आयोजनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से युवा दिवस सह युवा सप्ताह का आयोजन किया गया है, जो 23 जनवरी तक चलेगा. यह जानकारी परिषद के कोल्हान विश्वविद्यालय संयोजक सोनू ठाकुर, प्रदेश सहमंत्री रवि प्रकाश सिंह, विश्वविद्यालय इकाई प्रमुख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement