संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में लॉटरी के पहले आवेदन फॉर्म की स्क्रूटनी कर अलग-अलग केटेगरी में बांटा गया है. सभी केटेगरी के लिए अलग-अलग सीटों की संख्या तय की गयी है. इसके अलावा स्क्रूटनी के दौरान एक स्कूल में औसतन 100 बच्चों को ओवर एज, अंडर एज, बर्थ सर्टिफिकेट, स्पेलिंग में गलती, स्कूल से दूरी समेत कई अन्य पैमानों पर परखने के बाद छांट दिया गया है. 14 स्कूलों में 70 फीसदी सीट टिस्को के लिए आरक्षित निजी स्कूलों में दाखिले से पूर्व टाटा स्टील के कर्मचारियों के बच्चों के लिए सीटें आरक्षित कर दी गयीं हैं. जानकारी के अनुसार शहर के 14 स्कूलों में बीपीएल सीट के बाद बची सीटों का 70 फीसदी सीट टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए आरक्षित कर दी गयी है. इस सीट पर सामान्य बच्चों का दाखिला नहीं होगा. ये सभी स्कूल टाटा स्टील की जमीन पर बनाये गये हैं. स्कूल स्थापना के वक्त इस तरह का एग्रीमेंट किया गया था. बची 30 फीसदी सीटों पर सामान्य, एल्यूमिनाइ, सिबलिंग्स समेत अन्य केटेगरी के बच्चों का दाखिला होगा. ———ये हैं केटेगरी सामान्य टिस्कोबीपीएल सिबलिंग्स क्रिश्चयन स्कूल के पोषक क्षेत्र में आने वाले स्कूल स्टाफ एल्यूमिनाइ टाटा मोटर्स मैनेजमेंट कोटा ———-वर्जन हमने स्क्रूटनी से पहले सभी फॉर्म को अलग-अलग केटेगरी में बांट दिया है. इनमें क्रिश्चयन, जेनरल, टिस्को, स्टाफ मेंबर, एल्यूमिनाइ समेत अलग-अलग केटेगरी में बच्चों के फॉर्म को बांटा है. -फादर सबेस्टियन, प्रिंसिपल, लोयोला स्कूल
Advertisement
कई केटेगरी में बंटे रहेंगे नामांकन आवेदन फॉर्म
संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में लॉटरी के पहले आवेदन फॉर्म की स्क्रूटनी कर अलग-अलग केटेगरी में बांटा गया है. सभी केटेगरी के लिए अलग-अलग सीटों की संख्या तय की गयी है. इसके अलावा स्क्रूटनी के दौरान एक स्कूल में औसतन 100 बच्चों को ओवर एज, अंडर एज, बर्थ सर्टिफिकेट, स्पेलिंग में गलती, स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement