वरीय संवाददाता, जमशेदपुर नयी दिल्ली में एमसीएक्स कमोडिटी एक्सचेंज का बिजनेस करने के नाम पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में कदमा पुलिस ने आदित्यपुर आरआइटी सहारा गार्डेन निवासी रंजन कुमार सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर कदमा थाना में उलियान धनंजय पथ निवासी हिमांशु रंजन ने आलोक कुमार तथा रंजन कुमार सिन्हा के खिलाफ 14 सितंबर 14 को मामला दर्ज किया था. दर्ज मामले के मुताबिक हिमांशु रंजन को दिल्ली में व्यापार करने का लालच देकर आलोक कुमार तथा रंजन कुमार ने 10 लाख रुपये लिये. हिमांशु ने आदित्यपुर आइसीआइसीआइ बैंक में आलोक कुमार के खाते में उक्त राशि ट्रांसफर की. रुपये देते समय हिमांशु, आलोक तथा रंजन के बीच में एक समझौता पत्र भी बना. 10 लाख के एवज में आलोक व रंजन द्वारा पांच-पांच लाख रुपये का चेक सिक्यूरिटी मनी के रुप में दिया जाना तय हुआ था, जो नहीं दिया गया. हिमांशु द्वारा 10 लाख की आमदनी के बारे में जानने का प्रयास किया, तो दोनों ने उसे कुछ नहीं बताया. मुनाफे की राशि चार लाख खाता में भेजने के बजाय 10 हजार भेजी गयी. हिमांशु ने रुपये वापस मांगे. नहीं देने पर कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया.
Advertisement
कदमा :10 लाख की धोखाधड़ी करने वाला रंजन गिरफ्तार
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर नयी दिल्ली में एमसीएक्स कमोडिटी एक्सचेंज का बिजनेस करने के नाम पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में कदमा पुलिस ने आदित्यपुर आरआइटी सहारा गार्डेन निवासी रंजन कुमार सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर कदमा थाना में उलियान धनंजय पथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement