फोटो8 केबीआर 1 – सारंडा के उसरुइया गांव में लगाया गया चापाकल.8 केबीआर 2 – उसरुइया गांव में कंपनी द्वारा लगाया गया चिकित्सा शिविर.8 केबीआर 3 – महाप्रबंधक रामू अग्रवाल.संवाददाता, किरीबुरूशिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल के क्षेत्र में मेसर्स रूंगटा माइंस लिमिटेड सारंडा के गांवों में कार्य कर रहा है. उक्त बातें रूंगटा के महाप्रबंधक रामू अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा. उन्होंने कहा कि गुवा से लेकर सलाई व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में लगभग 125 चापाकल लगाये गये हैं. हर चापाकल 300-400 फीट तक गहरा है ताकि पानी कभी सूखे नहीं. सारंडा के गांवों में प्रतिदिन हमारी चिकित्सा सेवा बहाल है. अर्थात मेडिकल वैन प्रत्येक दिन तीन गांवों के ग्रामीणों का इलाज करता है. गांवों में स्थित दर्जनों विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था की गयी है. चहारदीवारी का निर्माण, विद्यालय भवन की मरम्मत भी करायी गयी है. कंपनी खेल के विकास पर भी ध्यान दे रही है एवं गुवा में फुटबॉल एकेडमी खोली गयी है. इसके अलावा भी सीएसआर के क्षेत्र में निरंतर विकास का कार्य किया जा रहा है. कंपनी आगे भी ग्रामीणों के साथ मिल कर उनकी समस्याओं के समाधान के प्रति कृत संकल्प हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
रूंगटा माइंस सारंडा के गांवों में अभूतपूर्व कार्य कर रहा
फोटो8 केबीआर 1 – सारंडा के उसरुइया गांव में लगाया गया चापाकल.8 केबीआर 2 – उसरुइया गांव में कंपनी द्वारा लगाया गया चिकित्सा शिविर.8 केबीआर 3 – महाप्रबंधक रामू अग्रवाल.संवाददाता, किरीबुरूशिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल के क्षेत्र में मेसर्स रूंगटा माइंस लिमिटेड सारंडा के गांवों में कार्य कर रहा है. उक्त बातें रूंगटा के महाप्रबंधक रामू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement