जमशेदपुर: पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए इनर ह्वील क्लब ऑफ जमशेदपुर जेस्ट की सदस्यों ने रविवार को नयी कमेटी की घोषणा करते हुए नये अध्याय की शुरुआत की. जू के इनफॉरमेशन सेंटर में आयोजित इनर ह्वील क्लब ऑफ जमशेदपुर जेस्ट के इंस्टॉलेशन समारोह में नये बोर्ड सदस्यों (2013-14) को पदभार सौंपा गया.
मुख्य अतिथि जिला इएसओ अरुणा तनेजा, विशिष्ट अतिथि पीडीसी रता रैना, अध्यक्ष सुकन्या दास, नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीता अग्रवाल उपस्थित थी. स्वागत भाषण चार्टर अध्यक्षा सुकन्या दास ने दिया.
सोनम गोयल ने वर्ष भर किये गये कार्यो की रिपोर्ट पेश की एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का परिचय कराया. अध्यक्ष सुकन्या दास द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीता अग्रवाल को अध्यक्ष का(2013-14)पदभार सौंपा गया. नीता अग्रवाल ने एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबरों का परिचय करवाया. श्रीमती अग्रवाल ने इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर जेस्ट से जुड़ने वाले नये सदस्यों का स्वागत किया एवं शपथ ग्रहण करवाते हुए उन्हें क्लब के साथ जोड़ा.