कांड उद्भेदन के दौरान एसटीएफ, सीआरपीएफ, आरपीएफ एवं सीआइडी के अलावा अन्य तरह के पुलिस कर्मियों की मदद लेंगे. उक्त बातों की जानकारी रेल एडीजीपी कृष्ण स्वरूप त्रिवेदी ने बताया कि अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कांडों का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जायेगा. इस रेलवे लाइन पर यात्र करने वाले यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराते हुए अपराध पर नियंत्रण कर लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि लुटेरों की आंशिक रुप से पहचान कर ली गयी है और उस पर काम किया जा रहा है. रेल एडीजीपी दानापुर-टाटा एक्सप्रेस से झाझा पहुंचने के बाद अधिकारी विश्रम गृह गये. जहां बैठक की गयी. बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को आपस में सामंजस्य स्थापित कर कार्य संपादन करने को कहा. मौके पर एसटीएफ डीएसपी, आरपीएफ के सहायक कमांडेंट डीएन राम, सर्किक निरीक्षक अरुण कुमार राय, आरपीएफ निरीक्षक ज्ञानेश कुमार झा, किऊल आरपीएफ उमाकांत राय, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद, सुजीत कुमार समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.