वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को आफिसर्स क्लब के पीछे (क्रास रोड एक स्थित) चितरंजन प्रसाद उर्फ रिंटू की ‘अपना दुकान’ के पीछे दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरों ने 10 हजार रुपये के सामानों की चोरी कर ली. चितरंजन प्रसाद ने इसकी लिखित शिकायत टेल्को थाना से की है. जानकारी के मुताबिक बीती रात 10.45 बजे चितरंजन प्रसाद दुकान बंद कर घर चले गये. रविवार को सुबह साढ़े सात बजे दुकान पहुंचे. उन्होंने देखा कि दुकान के पीछे गोदाम की कुंडी टुटी हुई है और अंदर रखे सामानों की चोरी कर ली गयी है. टेल्को कॉलोनी में पुलिस के साथ-साथ टाटा मोटर्स के प्राइवेट सिक्यूरिटी विभाग के सुरक्षाकर्मी भी गश्ती करते हैं. बावजूद इसके इनकी सुरक्षा व्यवस्था को मात देते हुए चोरों ने दुकान की कुंडी तोड़कर चोरी कर ली. चोरी गये सामान में दो पेटी बड़ा कोल्ड ड्रिंक्स, चॉकलेट का बड़ा जार, दो केस फ्रूटी तथा शीतल पेय के दो कैरेट व अन्य सामान शामिल हैं.साकची : बाइक से कूरियर का बैग चोरीजमशेदपुर. साकची गंधक रोड स्वर्णरेखा फ्लैट के सामने से बाइक पर रखा ब्लूडॉट कूरियर का बैग चोरी कर लिया गया. इस संबंध में साकची थाना में कबीरनगर रोड नंबर 15 निवासी वसीम असरफ के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. ——सीतारामडेरा से बाइक चोरीजमशेदपर. न्यू लेआउट सीतारामडेरा घर के सामने खड़ी स्पलेंडर (बीआर16सी-8541) की चोरी कर ली गयी. इस बाबत नरेंद्र सिंह के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
Advertisement
टेल्को : कुंडी तोड़कर पान दुकान से 10 हजार का सामान चोरी (दुबेजी 33)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को आफिसर्स क्लब के पीछे (क्रास रोड एक स्थित) चितरंजन प्रसाद उर्फ रिंटू की ‘अपना दुकान’ के पीछे दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरों ने 10 हजार रुपये के सामानों की चोरी कर ली. चितरंजन प्रसाद ने इसकी लिखित शिकायत टेल्को थाना से की है. जानकारी के मुताबिक बीती रात 10.45 बजे चितरंजन प्रसाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement