28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन आमार केमोन-केमोन कोरे ओ वधु रे…(ऋषि-42)

संवाददाता, जमशेदपुर शांतिकेतन में आयोजित होनेवाले पौष मेला का रंग रविवार को मिलानी के प्रांगण में दिखा. पिछले पांच वर्षों से मिलानी द्वारा आयोजित हो रहे पौष मेला का उद्देश्य बांग्ला संस्कृति को समृद्ध बनाना एवं लोगों में एकजुटता बनाये रखने का संदेश देना था. इस अवसर पर मिलानी के अध्यक्ष एसके राय ने उपस्थित […]

संवाददाता, जमशेदपुर शांतिकेतन में आयोजित होनेवाले पौष मेला का रंग रविवार को मिलानी के प्रांगण में दिखा. पिछले पांच वर्षों से मिलानी द्वारा आयोजित हो रहे पौष मेला का उद्देश्य बांग्ला संस्कृति को समृद्ध बनाना एवं लोगों में एकजुटता बनाये रखने का संदेश देना था. इस अवसर पर मिलानी के अध्यक्ष एसके राय ने उपस्थित लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर शहर की उभरती गायिका मेघाली गुप्त ने -‘आमी हृदय माझारे राखबो छेरे देबोना’ गीत से संगीत संध्या का शुभारंभ किया. इसके बाद बुंकु मुखर्जी एवं सुब्रतो विश्वास ने ‘मन आमार केमोन- केमोन कोरे…’ आधुनिक गीतों के साथ बंगाल की पल्ली गीतों से महफिल को सजाया. मेले में फूड स्टॉल के अलावा हैंडी क्राफ्ट, बंगाल का परिधान व अन्य चीजों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे. मेले के सफल आयोजन में मिलानी के सदस्यों का योगदान रहा.बंगाल का पीठा और पायेस का उठाया लुत्फ फूड स्टॉल एवं हैंडी क्राफ्ट के स्टॉल पर भीड़ जुटी. संगीत से सजी शाम में लोगों ने बंगाल का पीठा, पायेस, चटपटा आइटमों में चाट, केक, चॉकलेट, पकौड़ी आदि का लुत्फ उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें