संवाददाता, जमशेदपुर साइकिल पर सवार खाकी वरदी वाला एक शख्स जिसके हाथों में झोला और झोले में चिट्ठी, अब तक यही छवि रही है एक डाकिया की. लेकिन, डाक विभाग डाकिया की इस छवि को बदलने की तैयारी में है. विभाग के साथ-साथ अब डाकिया को भी हाइटेक बनाया जा रहा है. डाकिया को विभाग की ओर से एक एनड्रॉयड फोन दिया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें स्कैनर और हैंड हैंडल डिवाइस भी दिया जा रहा है. इस डिवाइस के जरिये डाकिया मनरेगा का पेमेंट घर-घर जाकर लाभुकों को दे सकेंगे. इसे लेकर पिछले दिनों सिंहभूम मंडल के डाक कर्मियों की एक बैठक हुई. बैठक में सिंहभूम मंडल के सभी 31 डाकघरों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. ——–आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम होगा लागू मनरेगा के पेमेंट का भुगतान अब डाक के जरिये किया जाना है. बताया गया कि डाकिया को एब हैंड हैंडल डिवाइस दिया जायेगा, जो पूरी तरह से आधार इनेवल पेमेंट सिस्टम से लैस होगा. लाभुकों को उनके हाथों में पैसे दिये जायेंगे. देने से पहले उनके अंगूठे का निशान भी लिया जायेगा. वह पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड होगा. निशान लगते ही यह तय हो जायेगा कि मनरेगा का पैसा सही हाथ में पहुंच गया है. ——–कोर बैंकिंग शुरू, उद्घाटन की तिथि तय नहींजमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाक घर में विगत 29 दिसंबर से कोर बैंकिंग सिस्टम की शुरुआत कर दी गयी है. हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से शुरुआत अब तक नहीं हुई है. विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा इसका उदघाटन किया जायेगा.
Advertisement
डाकिया हुए हाइटेक, हाथों में रहेगा एनड्रॉयड फोन (फोटो डाक नाम से है)
संवाददाता, जमशेदपुर साइकिल पर सवार खाकी वरदी वाला एक शख्स जिसके हाथों में झोला और झोले में चिट्ठी, अब तक यही छवि रही है एक डाकिया की. लेकिन, डाक विभाग डाकिया की इस छवि को बदलने की तैयारी में है. विभाग के साथ-साथ अब डाकिया को भी हाइटेक बनाया जा रहा है. डाकिया को विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement