13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनुवा में बीडीओ ने की बारी पंचायत का दौरा

विकास योजनाओं का लिया जायजा प्रतिनिधि, सोनुवाबीडीओ प्रवेश कुमार साव ने रविवार को सोनुवा प्रखंड के बारी पंचायत का दौरा किया़ दौरा के दौरान बीडीओ श्री साव ने पंचायत मंे चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण कर अधूरे पड़े योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया़ इस दौरान श्री साव ने पंचायत समिति, […]

विकास योजनाओं का लिया जायजा प्रतिनिधि, सोनुवाबीडीओ प्रवेश कुमार साव ने रविवार को सोनुवा प्रखंड के बारी पंचायत का दौरा किया़ दौरा के दौरान बीडीओ श्री साव ने पंचायत मंे चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण कर अधूरे पड़े योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया़ इस दौरान श्री साव ने पंचायत समिति, बीआरजीएफ, मनरेगा योजना से जल रहे पीसीसी सड़क, पुलिया कायार्ें का निरीक्षण किया़ बीडीओ ने इंदिरा आवास योजना का भी निरीक्षण किया़ मौके पर कसरूंवा से धुनामारा के बीच बने नये पीसीसी सड़क का निरीक्षण किया़ बीडीओ श्री साव ने जिला से स्वीकृति प्राप्त मुख्यमंत्री पीसीसी सड़क योजना के कार्यस्थल का भी निरीक्षण किया़ उन्होंेने योजना के कार्य को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया़ मौके पर बीडीओ श्री साव ने मनरेगा मजदूरों के आधार सिडिंग कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश रोजगार सेवक को दी़ मौके पर मुखिया पांडूराम सामड़, पंचायत सेवक मो अकबर अंसारी, रोजगार सेवक चम्पाई बांकिरा के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें