23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैदल जा रहे भाजपा नेता को कार ने रौंदा

जमशेदपुर: भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अशोक सिंह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उनके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी है. घटना शनिवार की रात करीब आठ बजे की है. श्री सिंह का इलाज टीएमएच में चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि उनकी हालत नाजुक […]

जमशेदपुर: भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अशोक सिंह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उनके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी है. घटना शनिवार की रात करीब आठ बजे की है. श्री सिंह का इलाज टीएमएच में चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि उनकी हालत नाजुक है.

मिली जानकारी के अनुसार अशोक सिंह अपने कुछ मित्रों के साथ चाय पीने मानगो स्थित गोपाल चाय दुकान की ओर जा रहे थे. इसी दौरान हीरा होटल के पास तेज गति से आ रही एक इंडिका कार ने ठोकर मार दी. ठोकर से श्री सिंह करीब 10 फीट ऊपर उछल गये और फिर जमीन पर गिर गये. इससे वे बुरी तरह घायल हो गये. बाद में लोगों ने कार के चालक को पकड़ कर मानगो पुलिस के हवाले कर दिया. चालक ने शराब पी रखी थी और पूरी तरह नशे में था. फिलहाल चालक हिरासत में है और कार को जब्त कर लिया गया है.

इस बीच घटना की खबर मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, सांसद विधुत वरण महतो, विधायक सरयू राय, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय,भाजपा के जिला अध्यक्ष नंद जी प्रसाद, राजकुमार सिंह, विनोद सिंह, विकास सिंह सहित कई टीएमएच पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना के संबंध में उनके साथ मौजूद अमर सिंह ने बताया कि मानगो में अशोक सिंह,देवेंद्र सिंह के साथ सभी लोग हगोपाल चाय दुकान की ओर चाय पीने के लिए जा रहे थे. सभी फुटपाथ पर पैदल चल रहे थे. इसी दौरान हीरा होटल के पास एक कार के चालक ने अशोक सिंह को धक्का मार दिया.कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि अशोक सिंह करीब दस फिट ऊपर जा कर नीचे आकार गिरे. भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि घटना के आधे घंटे पूर्व अशोक सिंह पश्चिम विधान सभा के विधायक सरयू राय के साथ क्षेत्र में घूम रहे थे. सरयू राय के मानगो से निकलने के बाद अशोक सिंह भी चाय पीने के लिए देवेंद्र सिंह,विजय सिंह और अमर सिंह के वहां से निकले थे.

पूर्व में रह चुके है टाटा स्टील के कमेटी मेंबर : अशोक सिंह पूर्व में टाटा स्टील के कमेटी मेंबर भी रह चुके हैं. वर्ष 2006-2009 में कमेटी मेंबर के रूप में पदस्थापित थे. वर्तमान में वह टाटा स्टील के पावर हाउस में कार्यरत हैं. काफी लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें