18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नबी के बताये मार्ग पर चलें : सैय्यद सैफुद्दीन असदक (3 मानगो)

उपमुख्य संवाददादा, जमशेदपुर हुसैनी मसजिद जाकिरनगर में शुक्रवार को बाद नमाज इशा ईद मिलादुनबी के अवसर पर सीरत पाक के संबंध में प्रतियोगिता हुई. इसका संचालन इमाम हुसैनी मसजिद के इमाम सैय्यद सैफुद्दीन असदक ने किया. उन्होंने कहा कि हमें नबी के बताये हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए. इसलाम एक दूसरे की […]

उपमुख्य संवाददादा, जमशेदपुर हुसैनी मसजिद जाकिरनगर में शुक्रवार को बाद नमाज इशा ईद मिलादुनबी के अवसर पर सीरत पाक के संबंध में प्रतियोगिता हुई. इसका संचालन इमाम हुसैनी मसजिद के इमाम सैय्यद सैफुद्दीन असदक ने किया. उन्होंने कहा कि हमें नबी के बताये हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए. इसलाम एक दूसरे की मदद प्रणाली कैसे बने, इस पर गंभीरता से विचार होना चाहिए, यदि हम ऐसा कर लेते हैं तो यह रसूल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. समारोह में अलहाज आर नौशाद, मुफ्ती मोहम्मद शाहिद रजा मिसबाही, मौलाना मोहम्मद मुबशर इसलाम नूरी, मौलाना एहसान उल हक मिसबाही, मुफ्ती मोहम्मद अल दीन मिसबाही, पाठक महमद साबर रिजवी, कारी मोहम्मद कमर दीन प्रणाली, मौलाना मोहम्मद उमर दानिश, पाठक इरशाद अहमद समर्थ, मोलाना गुलाम रब्बानी फैजी के अलावा काफी लोग उपस्थित थे. सभी ने युवाओं से अपील की कि आयोजन को एक पैगाम तक पहुंचाने का काम करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें