जमशेदपुर: आजादनगर चेपापुल में ट्रांसपोर्टकर्मी पप्पू यादव की हत्या कर चार लाख रुपये लूटने तथा बर्मामाइंस में व्यापारी विनोद अग्रवाल की लूट के इरादे से हत्या करने के आरोप में जेल में बंद रमजान अंसारी ने पुलिस को बताया है कि विदेश जाने के लिए रुपये की कमी ने उसे अपराधी बना दिया. पुलिस को उसने बताया है कि रुपये की कमी की जानकारी उसने बबलू अंसारी को दी. बबलू की मदद से वह अपराधी सलाउद्दीन गिरोह के संपर्क में जनवरी 13 को आया.
इसके बाद सलाउद्दीन के इशारे पर अप्रैल में रामगढ़ में टेंपो पर सवार व्यापारी से 40 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट की रकम को तीनों ने आपस में बांट लिया. इसके बाद सलाउद्दीन के साथ मिलकर मई में जमशेदपुर में रुपये कमाने की योजना बनायी और वह सलाउद्दीन तथा बबलू के साथ शहर आ गया. 22 मई को चेपापुल के पास ट्रांसपोर्टकर्मी की हत्या कर उससे चार लाख रुपये लूटे. इसके बाद सभी ने शहर छोड़ दिया. कुछ दिन बाद पुन शहर आये. सलाउद्दीन के कहने पर व्यापारी विनोद अग्रवाल की रैकी में लग गये.
21 जून को व्यापारी विनोद अग्रवाल का जुगसलाई से पीछा करते हुए बर्मामाइंस आये. सलाउद्दीन ने उसे कुछ दूरी पर उतार दिया और बबलू तथा सलाउद्दीन दोनों बाइक से व्यापारी के पीछे चले गये. कुछ देर बाद दोनों लौटे और उसे साथ लेकर बर्मामाइंस कोढ़िया बस्ती गये, जहां हथियार जमीन में गाड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वह बबलू के साथ शहर से भाग गया.