वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदेश व दुनिया में तकनीक सीखकर ही मनुष्य ताकवर बन सकता है और अपने साथ समाज और राष्ट्र की तरक्की में हिस्सेदार बन सकता है. यह बातें केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के शिक्षा अधिकारी पशुपतिनाथ साह ने कही. वे शुक्रवार को टाटानगर स्थित विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र सभागार में आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि रेलकर्मियों को संबोधित कर रहे थे.दो घंटे के सेमिनार में शिक्षा अधिकारी श्री साह ने 112 प्रशिक्षु लोको पायलटों को सेवा क्षेत्र में कौशल विकास के फायदे विषय पर सरल टिप्स देने के साथ उसके अनुपालन के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि आप संगठन के सर्वोच्च पद पर केवल कौशल विकास करके ही टिके रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि समय-समय पर अपने आपको बदलें. कुछ अच्छा करने के लिए पोजिटिव सोचें और काम करें. अन्यथा समय अपका दोबारा मौका नहीं देगा. अच्छा सीखने के बाद दूसरे को भी अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करें. इससे आपका सामाजिक सम्मान व प्रतिष्ठा बढ़ेगा. इससे पूर्व सेमिनार का औपचारिक उदघाटन किया गया. इसके बाद विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य एके पुष्टी ने केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के शिक्षा अधिकारी पशुपतिनाथ साह का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया. इस मौके पर रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय कुमार, मंडलीय विद्युत इंजीनियर दिलीप कुमार, कुलदीप कुमार अतिरिक्त मंडलीय विद्युत इंजीनियर उपस्थित थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार ने किया.
Advertisement
तकनीक सीखकर ही ताकवर बन सकते हैं: पीएन साह (फोटो सीबीडब्लयू नाम से है)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदेश व दुनिया में तकनीक सीखकर ही मनुष्य ताकवर बन सकता है और अपने साथ समाज और राष्ट्र की तरक्की में हिस्सेदार बन सकता है. यह बातें केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के शिक्षा अधिकारी पशुपतिनाथ साह ने कही. वे शुक्रवार को टाटानगर स्थित विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र सभागार में आयोजित सेमिनार में बतौर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement