जमशेदपुर: जमशेदपुर राजस्थानी ब्राह्नाण संघ की चुनाव प्रक्रिया बुधवार को अप्रत्याशित ढंग से बीच में ही लटक गयी है. आधिकारिक तौर पर बताया गया कि आज नामांकन पत्रों की जांच कर वैध प्रत्याशियों की सूची जारी करनी थी, लेकिन मुख्य चुनाव पदाधिकारी हरि नारायण पारिख के अस्वस्थता के कारण नहीं पहुंचने से जांच का कार्य पूरा होने के बाद भी सूची नहीं जारी हो सकी. दूसरी तरफ वर्तमान अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा के विरोधी उन पर चुनाव प्रक्रिया रुकवाने की कोशिश करने का आरोप लगा रहे हैं.
उनका कहना है कि चुनाव में हार की आशंका को देखते हुए श्री शर्मा चुनाव ही स्थगित करना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि इस चुनाव में श्री शर्मा के विरुद्ध उन्हीं के समधी मुरलीधर शर्मा तथा उनके शिष्य दुर्गा शर्मा मैदान में उतर गये हैं, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि श्री शर्मा विगत तीस वर्षो से संघ के निर्विरोध अध्यक्ष हैं. विरोधियों का आरोप है कि वे आगामी 21 जुलाई को प्रस्तावित संघ के एजीएम तथा चुनाव को ही स्थगित कराने के प्रयास में लगे हुए हैं. ऋषि भवन, जुगसलाई में चुनावी प्रक्रिया चल रही है.