डिमना रोड के राजस्थान भवन में श्रीमद्भागवत कथा का दूसरा दिन, बोले पंडित विवेक जीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो मारवाड़ी समाज भागवत कथा समिति की ओर से डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक बाल व्यास पंडित विवेक जी महाराज ने कहा कि भारत एक पवित्र भूमि है. यहां मां के गर्भ से भक्त और भगवान दोनों का जन्म हुआ है. परमात्मा को भूलना ही सबसे बड़ी विपत्ति और स्मरण करना सबसे बड़ी भक्ति है. भगवान बनावटी स्वांग पसंद नहीं करते. जीव मन के भीतर कुछ और रखता है और सांसारिक क्रि या के निमित्त अन्य विधान रचता है. जीव को निंदा नहीं करनी चाहिए, बल्किअपने ईष्ट के प्रति अपनी भक्ति और भावना पवित्र रखनी चाहिए. भगवान राम मर्यादा पुरु षोत्तम हैं, जबकि श्रीकृष्ण का अवतार मनोहारी. देवों के 24 प्रमाणति अवतारों में से केवल दो अवतार ही मनुष्य रूप में है, जिनकी कथा का श्रवण करने से जीव का कल्याण होता है. जीव को निष्काम भाव से कथा सुननी चाहिए, इसका कोई भी प्रयोजन नहीं रखना चाहिए. इससे पूर्व सुबह चित्रकूट धाम से आये पुरोहित के सान्निध्य में दैनिक पूजन अनुष्ठान संपन्न हुआ. इसमें शंकर अग्रवाल व डॉ आरएस अग्रवाल सपरिवार शामिल हुए. दूसरे दिन की कथा में ताराचंद शर्मा, शिव प्रकाश शर्मा, तुलसी खेमका, राधेश्याम खेमका, विनोद खेमका, मनोज केजरीवाल, बिहारीलाल शर्मा, गोविंद राम शर्मा, जसवंत खेमका, सत्यनारायण अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद शर्मा, भरतेश शर्मा, कमल नरेडी, महावीर अग्रवाल, रामजीलाल शर्मा, विजय अग्रवाल, शिवकरण अग्रवाल, ग्यारसी लाल महाराज, रामस्वरूप शर्मा, हरि अग्रवाल, चंद्रशेखर शर्मा समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे.
Advertisement
परमात्मा को भूलना ही बड़ी विपत्ति(फोटो : मनमोहन.) फलैग
डिमना रोड के राजस्थान भवन में श्रीमद्भागवत कथा का दूसरा दिन, बोले पंडित विवेक जीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो मारवाड़ी समाज भागवत कथा समिति की ओर से डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक बाल व्यास पंडित विवेक जी महाराज ने कहा कि भारत एक पवित्र भूमि है. यहां मां के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement