जमशेदपुरः झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने बुधवार को कहा कि यदि केंद्र चाहे, तो राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ सकती है. श्री सिंह प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सीट बढ़ाने को लेकर 2026 तक रोक लगायी गयी है. मगर केंद्र चाहे, तो इसका रास्ता निकाल सकता है.
कोई भी बन सकता है सीएम
उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री (आदिवासी या गैर आदिवासी) बन सकता है. जिसके पास संख्या बल होगा, ईमानदार व योग्य होगा, वह इस पद पर आसीन हो सकता है. यहां मुख्यमंत्री बनने को लेकर कोई नियम नहीं है.
पार्टी में मतभेद, लक्ष्य एक
श्री सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी पार्टी है, आपस में मतभेद भी हो सकते हैं, लेकिन सबका लक्ष्य एक है. भले रास्ते अलग हों.
राष्ट्रपति शासन में व्यवस्था नहीं
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपति शासन में व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. सिर्फ मीटिंग हो रही है, दिखावा हो रहा है. आम आदमी का कोई काम नहीं हो रहा है. विधि-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है.
पूर्ण बहुमत से बने सरकार
श्री सिंह ने कहा कि राज्य का विकास तभी संभव है, जब पूर्ण बहुमत से किसी की सरकार बने. मेरा मानना है कि जब तक खंडित जनादेश होगा, तब तक यही स्थिति रहेगी.
मुंडा का इस्तीफा स्वीकार
श्री सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने विधायक दल के नेता पद से जो इस्तीफा दिया था, उसे केंद्रीय नेतृत्व ने मंजूर कर लिया है. जिसकी कॉपी उन्हें भी भेजी गयी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा सस्पेंड है. लिहाजा, विधायक दल के नेता या विपक्ष के नेता होने का तो कोई सवाल ही नहीं है.
कानून का हो पालन
सीतारामडेरा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु द्वारा मारपीट करने के मामले में श्री सिंह ने कहा कि चाहे कोई कुछ भी कहे, लेकिन हकीकत यह है कि जो बड़े लोग हैं, उनके लिए कोई कानून नहीं रह गया है. जबकि कानून सबके लिए बराबर है, लिहाजा इस मामले में भी कानून और व्यवस्था को निष्पक्ष तौर पर काम कर दोषी को सजा दिलाना चाहिए.