वरीय संवाददाता, जमशेदपुरवर्ष 2014 के अंतिम दिन डिमना लेक में फैमिली पिकनिक का जोर रहा. शहर के अलग-अलग हिस्सों से लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे. लेक किनारे बड़ा मैदान व लेक साइड में पिकनिक मनाने वालों की भीड़ रही. कोई घर से पका हुआ खाना लेकर पिकनिक मनाने पहुंचा तो कई लोगों ने लेक किनारे भोजन तैयार किया. वहीं गुरुवार को नये वर्ष के पहले दिन पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.—————–सुरक्षा के इंतजाम, शराब पीने वालों की तलाशपिकनिक के लिए डिमना लेक में महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पिकनिक स्पॉट पर कोई शराब नहीं पी सके इसके लिए तलाशी अभियान चलाया गया. तैनात पुलिसकर्मियों के साथ-साथ एएसआइ राम लगन पासवान के नेतृत्व में बोड़ाम थाना की गश्ती पुलिस ने मैदान एवं जंगलों मंे जांच की जिससे शराब सेवन रोका जा सके .—————-गंदगी बनी समस्या, डिस्पोजल प्लेट छोड़ दे रहे हैं लोगडिमना लेक के बड़ा मैदान में गंदगी बिखरी हुई है. पिकनिक मनाने के बाद एक किनारे में डिस्पोजल प्लेट फेंकने की जगह लोग प्लेट इधर-उधर फेंक रहे हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.———————शराब पीते व हुड़दंग करते पकड़े गये तो होगी कार्रवाईपिकनिक के लिए आने वालों को किसी तरह की समस्या नहीं हो इसके लिए 15 जनवरी तक फोर्स की तैनाती की गयी है. साथ ही शराब सेवन करने वालों और हुड़दंग मचाने वालों की विशेष जांच की जा रही है. ऐसा करते पकड़े जाने पर गिरफ्तार किया जायेगा.साथ ही छेड़खानी की घटना नहीं हो इसके लिए विशेष तौर पर महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.
Advertisement
डिमना लेक में फैमिली पिकनिक का रहा जोर (फोटो एमएम की 16-19-20)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरवर्ष 2014 के अंतिम दिन डिमना लेक में फैमिली पिकनिक का जोर रहा. शहर के अलग-अलग हिस्सों से लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे. लेक किनारे बड़ा मैदान व लेक साइड में पिकनिक मनाने वालों की भीड़ रही. कोई घर से पका हुआ खाना लेकर पिकनिक मनाने पहुंचा तो कई लोगों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement