13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा : पीआरएस बिल्डिंग में हुआ ट्रायल, उदघाटन चार को ( घाटशिला के लिए

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर मॉडल स्टेशन परिसर में निर्मित पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) बिल्डिंग में बुधवार को रिजर्वेशन काउंटर और जनरल टिकट बुकिंग काउंटर का ट्रायल किया गया. नये साल में चार जनवरी को बिल्डिंग का उदघाटन किया जायेगा. इसमें एक छत के नीचे (पीआरएस बिल्डिंग में) जनरल रेल टिकट बुकिंग काउंटर और प्रथम तल्ले में […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर मॉडल स्टेशन परिसर में निर्मित पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) बिल्डिंग में बुधवार को रिजर्वेशन काउंटर और जनरल टिकट बुकिंग काउंटर का ट्रायल किया गया. नये साल में चार जनवरी को बिल्डिंग का उदघाटन किया जायेगा. इसमें एक छत के नीचे (पीआरएस बिल्डिंग में) जनरल रेल टिकट बुकिंग काउंटर और प्रथम तल्ले में रिजर्वेशन काउंटर होगा.—————————-1.25 घंटे में चाकुलिया पहुंचेगी पैसेंजर – दो जनवरी से शुरू होगी टाटा-चाकुलिया पैसेंजर – टाटानगर से चाकुलिया का भाड़ा 20 रुपये और घाटशिला का 10 रुपये- सभी हॉल्ट व स्टेशन पर रुकेगी, उदघाटन के दिन लेट से खुल सकती है ट्रेन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर-चाकुलिया पैसेंजर एक घंटे 25 मिनट में यात्रियों को टाटानगर से चाकुलिया की यात्रा करायेगी. इसके लिए यात्रियों को 20 रुपये का टिकट लेना होगा. टाटानगर से घाटशिला का भाड़ा 10 रुपये होगा. मालूम हो कि दो जनवरी को टाटानगर-चाकुलिया पैसेंजर (58032/58031) का उदघाटन सांसद विद्युत वरण महतो हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. टाटानगर से यह ट्रेन सुबह 11.15 बजे चाकुलिया के लिए खुलेगी, जबकि दोपहर 12.40 बजे चाकुलिया पहुंचेगी. वहीं वापसी में चाकुलिया से दोपहर 1.45 बजे टाटानगर के लिए खुलेगी और दोपहर 3.20 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इस संबंध में टाटानगर स्टेशन मैनेजर अवतार सिंह ने बताया कि टाटा-चाकुलिया पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें