शहर व राज्य समेत बिहार, बंगाल व ओडि़शा में होंगे परीक्षा केंद्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित प्रेरणा क्लासेज की ओर से आगामी 18 जनवरी को 10वें प्रेरणा टैलेंट सर्च एक्जामिनेशन (पीटीएसइ) का आयोजन किया गया है. इस बार परीक्षा के लिए शहर व राज्य समेत पश्चिम बंगाल, ओडि़शा और बिहार के विभिन्न शहरों में केंद्र बनाये जायेंगे. यह जानकारी संस्थान के निदेशक प्रमोद दूबे व कल्याण मिश्र ने संयुक्त रूप से दी. वे मंगलवार की शाम संस्थान कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री दूबे ने बताया कि इस वर्ष बिहार में पहली बार पीटीएसइ का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गया, भागलपुर समेत अन्य प्रमुख शहरों में केंद्र बनाये जाने पर विचार किया गया है. इसमें नौवीं कक्षा (सत्र 2014-15) के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन संस्थान की वेबसाइट व विभिन्न स्कूलों में भी उपलब्ध है. परीक्षा नि:शुल्क है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है. इस साल पहली बार पुरस्कार के साथ नकद राशि भी प्रदान की जायेगी. प्रथम पुरस्कार लैपटॉप व 15000 रुपये नकद, द्वितीय पुरस्कार डेस्कटॉप कंप्यूटर व 10,000 रुपये नकद और तृतीय पुरस्कार टैबलेट व 5,000 रुपये नकद प्रदान किया जायेगा. आवेदन फार्म संस्थान की वेबसाइट ६६६.स्र१ी१ल्लंू’ं२२ी२.ूङ्मे पर उपलब्ध है.
Advertisement
प्रेरणा टैलेंट सर्च एक्जाम 18 को (फोटो : हैरी.-17)
शहर व राज्य समेत बिहार, बंगाल व ओडि़शा में होंगे परीक्षा केंद्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित प्रेरणा क्लासेज की ओर से आगामी 18 जनवरी को 10वें प्रेरणा टैलेंट सर्च एक्जामिनेशन (पीटीएसइ) का आयोजन किया गया है. इस बार परीक्षा के लिए शहर व राज्य समेत पश्चिम बंगाल, ओडि़शा और बिहार के विभिन्न शहरों में केंद्र बनाये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement