पौधरोपण, तालाब निर्माण की प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी उजागर60 लाख रुपये का घपला!तत्कालीन मेसो पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, एनजीओ दोषी माने गये संवाददाता, जमशेदपुर जिले में पौधरोपण एवं तालाब निर्माण में 60 लाख के घपले की बात प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में उजागर हुई है. आयुक्त (कोल्हान) की ओर से सौंपी गयी प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार जांच में तत्कालीन मेसो पदाधिकारी,जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता तथा संबंधित एनजीओ को दोषी माना गया है. इनके खिलाफ झारखंड लोकायुक्त अधिनियम 2001 की धारा 10 (1) (क) के अंतर्गत नोटिस निर्गत करने की कार्रवाई चल रही है. आरटीआई कार्यकर्ता दिनेश महतो को यह जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मिली. पूर्व में दिनेश ने उपायुक्त, मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंप जांच की मांग की थी. क्या है पूरा मामला झारखंड सरकार की मेसो परियोजना द्वारा कार्यान्वित योजना की प्राक्कलित राशि 66,50000 थी, जिसमें 6148560 रुपये विमुक्त किये गये तथा 6397072 रुपये की मापी का विपत्र बनाया गया. पटमदा प्रखंड के दिघी, गोबरघुसी, पटमदा, गोड्डी, दामोदरपुर, सिसदा, हुड़ंागबिल एवं उडि़या तीरूडीह पंचायत के लेकड़ो, सारी, सुंदरपुर, नामसोल, लावजोड़ा, घोड़ाबांधा, काकू गांव के 140 लाभुक किसानों की 140 एकड़ जमीन पर पौधारोपण करने का दावा किया गया है. योजना में 23,07482 रुपये की लागत से 26 तालाब, 3205270 रुपये की लागत से खुदाई व खाद, 884432 रुपये की लागत से प्लांटेशन मेंटेनेंस, ट्रेनिंग कॉस्ट, प्रोमोशनल कॉस्ट का खुल खर्च 63,97,072 दिखाया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
पौधरोपण, तालाब निर्माण की प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी उजागर
पौधरोपण, तालाब निर्माण की प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी उजागर60 लाख रुपये का घपला!तत्कालीन मेसो पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, एनजीओ दोषी माने गये संवाददाता, जमशेदपुर जिले में पौधरोपण एवं तालाब निर्माण में 60 लाख के घपले की बात प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में उजागर हुई है. आयुक्त (कोल्हान) की ओर से सौंपी गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement