– बैंक ऑफ बड़ौदा की गोविंदपुर शाखा में है पीडि़त का खाता – पड़ोसी गजेंद्र सिंह और 09939687807 मोबाइल धारक के खिलाफ केस- इंटरनेट के जरिये की गयी खाते से निकासी, मात्रा 55 रुपये छोड़ा खाता में वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएटीएम कार्ड और बैंक खाता नंबर की जानकारी लेकर खाते से 1,07,620 रुपये की निकासी कर ली गयी. बैंक ऑफ बड़ौदा की गोविंदपुर शाखा के खाता धारक यशवंत सिंह के खाता में मात्र 55 रुपये 75 पैसे छोड़ दिये गये. यशवंत सिंह के बयान पर गोविंदपुर थाना में पड़ोसी गजेंद्र सिंह और मोबाइल संख्या 09939687807 के के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना 10 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच की है. दर्ज मामले के मुताबिक यशवंत सिंह 10 नवंबर को गांव चले गये. उन्होंने बैंक की पासबुक तथा एटीएम कार्ड बेटे के पास घर में छोड़ दिया. नौ दिसंबर को गजेंद्र के मोबाइल पर 09939687807 से कॉल आया. कॉल करने वाले ने गजेंद्र से एटीएम कार्ड का नंबर पूछा. गजेंद्र के पास एटीएम कार्ड नहीं होने के कारण उसने यशवंत सिंह के बेटे को गुड फेथ में लिया और उसके पिता के बैंक ऑफ बड़ौदा का खाता नंबर और एटीएम कार्ड का नंबर बता डाला. 24 दिसंबर को यशवंत सिंह शहर लौटे. बैंक में पासबुक अपडेट कराने के दौरान उन्हें खाते से इंटरनेट के जरिये 1,07,620 रुपये निकासी का पता चला. उनके खाते में मात्र 55 रुपये 75 पैसे छोड़ दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
गोविंदपुर : एटीएम कार्ड नंबर पूछ एक लाख की निकासी
– बैंक ऑफ बड़ौदा की गोविंदपुर शाखा में है पीडि़त का खाता – पड़ोसी गजेंद्र सिंह और 09939687807 मोबाइल धारक के खिलाफ केस- इंटरनेट के जरिये की गयी खाते से निकासी, मात्रा 55 रुपये छोड़ा खाता में वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएटीएम कार्ड और बैंक खाता नंबर की जानकारी लेकर खाते से 1,07,620 रुपये की निकासी कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement