– गोविंदपुर थाने में मनीष कुमार व उसके कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा मोटर्स कंपनी के साउथ गेट के पास फैक्टरी मालिक सह स्क्रैप व्यापारी अमित गुप्ता से मारपीट, 10 हजार रुपये छिनतई और व्यवसाय के एवज में हर माह रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. अमित के बयान पर गोविंदपुर थाना में मनीष कुमार और उसके कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक बिष्टुपुर सीएच एरिया रोड नंबर तीन निवासी अमित कुमार की गम्हरिया में फैक्टरी है. वहां से निकलने वाला स्क्रैप वह विभिन्न फाउंड्री की बिक्री करते हैं. बड़ा गोविंदपुर स्थित मेसर्स मेटल ओम टेक्निक प्रा लि के मालिक मनीष कुमार वर्मा ने 2011 में स्क्रैप खरीदने के लिए अमित गुप्ता से संपर्क साधा. अमित ने 45 दिन के अंदर पेमेंट का भुगतान करने की शर्त पर मनीष को स्क्रैप देना शुरू किया. मार्च 2012 तक मनीष ने खरीदे गये स्क्रैप की कीमत चुकायी, लेकिन उसके बाद से भुगतान करना बंद कर दिया. चंदुका हाइटेक स्टील तथा नानक इस्पात के नाम पर कई चेक दिये, जो बाउंस कर गये. कुल 15 लाख रुपया बकाया हो गया. अमित द्वारा रुपये मांगने पर मनीष ने 25 दिसंबर को उसे साउथ गेट के पास बुलाया. अमित अपने स्टाफ गौरव सचदेवा के साथ पहुंचे. बकाया मांगने पर उसने मारपीट की. स्क्रैप का धंधा करने के लिए प्रत्येक माह रंगदारी मांगी तथा पॉकेट से 10 हजार रुपये निकाल लिये. स्टाफ ने अमित को बचाया और वहां से ले गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
गोविंदपुर : स्क्रैप व्यापारी की पिटाई, छिनतई, रंगदारी मांगी
– गोविंदपुर थाने में मनीष कुमार व उसके कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा मोटर्स कंपनी के साउथ गेट के पास फैक्टरी मालिक सह स्क्रैप व्यापारी अमित गुप्ता से मारपीट, 10 हजार रुपये छिनतई और व्यवसाय के एवज में हर माह रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. अमित के बयान पर गोविंदपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement