– आज शाम 6.00 बजे से शुरू होगा सेलिब्रेशनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के बिग बाजार स्थित एम-पेवेलियन में बुधवार की शाम न्यू इयर ब्लास्ट का आयोजन किया गया है. कोलकाता की डांसर और स्थानीय डीजे उस्ताद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह जानकारी एम-पेवेलियन के नवनीत मिश्र व इवेंट मैनेजर नेहा तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम शाम 6.00 बजे आरंभ होगा, जो रात 12.00 बजे के बाद तक चलेगा. कार्यक्रम में भाग लेनेवाले जोड़े, युवतियां व युवक स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ, डीजे डांस की मस्ती के साथ 2014 को बाय-बाय और 2015 का स्वागत करेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सहभागिता के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ है, जो बुधवार की शाम तक जारी रहेगा. इस कार्यक्रम को मुख्यत: युवतियों व विवाहित जोड़ों के लिए आयोजित किया जा रहा है. हालांकि इसमें युवक भी शामिल हो सकेंगे. विवाहित जोड़ों के लिए शुल्क 1599 रुपये, युवतियों के लिए 599 रुपये और युवकों के लिए 1000 रुपये है.
Advertisement
एम-पेवेलियन में न्यू इयर ब्लास्ट आज (फोटो : मनमोहन 12)
– आज शाम 6.00 बजे से शुरू होगा सेलिब्रेशनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के बिग बाजार स्थित एम-पेवेलियन में बुधवार की शाम न्यू इयर ब्लास्ट का आयोजन किया गया है. कोलकाता की डांसर और स्थानीय डीजे उस्ताद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह जानकारी एम-पेवेलियन के नवनीत मिश्र व इवेंट मैनेजर नेहा तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement