30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ेंेसोसायटी को ऑनलाईन करने का करेंगे प्रयास : भास्कर चटर्जी (फोटो है नाम से) असंपातिद

टेल्को को ऑपरेटिव सोसायटी चुनाव में दूसरी बार सबसे अधिक वोट से जीते भास्कर चटर्जी ने गिनायी प्राथमिकता ………..लोन लेने के लिए कर्मचारियों को कागजी परेशानी कम व सोसायटी का चक्कर कम लगे इसकी व्यवस्था होलोन स्टेटस मेल या अन्य माध्यम से देखने की सुविधा होटाटा हिताची कर्मचारियों की सदस्यता का मामला है लंबितसंवाददाताजमशेदपुर : […]

टेल्को को ऑपरेटिव सोसायटी चुनाव में दूसरी बार सबसे अधिक वोट से जीते भास्कर चटर्जी ने गिनायी प्राथमिकता ………..लोन लेने के लिए कर्मचारियों को कागजी परेशानी कम व सोसायटी का चक्कर कम लगे इसकी व्यवस्था होलोन स्टेटस मेल या अन्य माध्यम से देखने की सुविधा होटाटा हिताची कर्मचारियों की सदस्यता का मामला है लंबितसंवाददाताजमशेदपुर : बदलती दुनिया में सारा कुछ ऑन लाईन चल रहा है ऐसे में सोसायटी के कर्मचारियों को लोन लेने के लिए दो-तीन बार सोसायटी आना पड़ता है, इसे बदलने की आवश्यकता है. टेल्को को ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में लगातार दूसरी बार सबसे अधिक वोट से जीते भास्कर चटर्जी ने कहा कि टीम के सभी सदस्य सहमति बनाकर कुछ विंदुओं को प्राथमिकता के तौर पर काम करने का प्रयास करेंगे जिसमें सोसायटी का आधुनिकीकरण भी है. उन्होंने कहा कि जैसे कंपनी से वेतन सीधे बैंक में चले जाता है वैसे ही यहां से भी चेक कर्मचारी के खाते में चले जाये, कर्मचारी अपना लोन स्टेटस पासवर्ड डालकर देख सकें यह सब उनकी सोच है पर सोसायटी को लाभ में रखते हुए सदस्यों को सुविधा भी देनी है. उन्होंने कहा कि सोसायटी का जो मुख्य लक्ष्य व स्थापना का आधार है कि लाभ में रहते हुए बाजार (बैंक) से कम दर सदस्यों को लोन की सुविधा मिले, इसको बरकरार रखने का प्रयास होगा. टाटा हिताची के नये कर्मचारियों की सदस्यता के संबंध में उन्होंने कहा कि यह कानूनी विंदु के कारण रुका हुआ है जिसपर पिछली कमेटी ने भी काफी काम किया पर अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें