टाटा ऑडिटोरियम में 6 को उतरेंगे तुलसी दास(फोटो ऋषि की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरछह जनवरी को एक्सएलआरआइ स्थित टाटा ऑडिटोरियम में रंगकर्मी शेखर सेन एकल अभिनय प्रस्तुत करेंगे. वे तुलसीदास के व्यक्तित्व को मंच पर उतारने की कोशिश करेंगे. यह जानकारी वन बंधु परिषद की स्थानीय इकाई के महासचिव जितेंद्र अग्रवाल ने सोमवार को पत्रकारों को दी. विवेकानंद के चरित को उतार चुके हैं मंच पर कार्यक्रम शाम पांच बजे शुरू होगा. यह एकल अभिनय करीब तीन घंटे का होगा. शेखर सेन इससे पहले परिषद के तत्वावधान में ही स्वामी विवेकानंद का चरित मंच पर उतार चुके हैं. संवाददाता सम्मेलन में दीपक डोकानिया, विमल जालान, विनोद सिंह, छीतरमल धूत, मनोज अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल सहित परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित थे.कौन हैं शेखर सेन (फोटो नाम से सेव है)दुनिया भर में बारह सौ से अधिक म्यूजिकल कॉन्सर्ट दे चुके रंगकर्मी शेखर सेन देश के पहले कलाकार हैं, जिन्होंने संसद में 4 मई 2005 में कबीर के चरित्र की प्रस्तुति की थी. इनका पहला म्युजिकल एकल अभिनय 1998 में तुलसीदास के विषय में आया, जिसके बाद उन्होंने कबीर, सूरदास और विवेकानंद के चरित्र को भी मंच पर प्रस्तुत किया. वे अब तक शारजाह, मॉरीशस, त्रिनिदाद, जोहांसबर्ग, हांगकांग, इंग्लैंड, अमेरिका, बेल्जियम. सूरीनाम, सिंगापुर आदि देशों में प्रस्तुति दे चुके हैं.
Advertisement
स्लग : वनबंधु परिषद् का आयोजन, रंगकर्मी शेखर सेन देंगे एकल प्रस्तुति
टाटा ऑडिटोरियम में 6 को उतरेंगे तुलसी दास(फोटो ऋषि की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरछह जनवरी को एक्सएलआरआइ स्थित टाटा ऑडिटोरियम में रंगकर्मी शेखर सेन एकल अभिनय प्रस्तुत करेंगे. वे तुलसीदास के व्यक्तित्व को मंच पर उतारने की कोशिश करेंगे. यह जानकारी वन बंधु परिषद की स्थानीय इकाई के महासचिव जितेंद्र अग्रवाल ने सोमवार को पत्रकारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement