सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड का गुरूगोष्ठी संपन्नफोटो फाईल संख्या 29सोनुवा3 में गुरूगोष्ठी में उपस्थित गुदड़ी प्रखण्ड के शिक्षक प्रतिनिधि सोनुवासोनुवा स्थित मध्य विद्यालय महुलडीहा में सोमवार को मध्य विद्यालय महुलडीहा में प्रथम पाली में गुदड़ी प्रखंड व द्वितीय पाली मंे सोनुवा प्रखंड के लिए विशेष गुरूगोष्ठी का आयोजन किया गया़ गुरूगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए बीईईओ जयनारायण प्रसाद कुशवाहा ने सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड के शिक्षकों को वर्ष 2015-16 के बजट का निर्माण करने के लिए प्रशिक्षित किया़ मौके पर बजट के लिए शिक्षकांे को एक प्रपत्र दिया गया, प्रपत्र में दिये गये निर्देशों के अनुसार शिक्षक अपने विद्यालय का बजट तैयार कर पांच जनवरी तक बजट निर्धारण करेगें़ श्री कुशवाहा ने विद्यालयों में आगामी 20 जनवरी तक 10 अंक का एफए 4 का मूल्यांकन लेने का निर्देश दिया़ उन्होंने विद्यालयों के पाकशाला, शौचालय, चापाकल की स्थिति के बारें में रिपोर्ट देने को बात कही़ मौके पर शिक्षकों को बाल पंजी, यु-डायस प्रपत्र आदि जमा करने का निर्देश दिया गया़ मौके पर बीपीओ संतोष गुप्ता, संचिदानन्द कुम्हार, डाक्टर महतो, हिंमाशु शेखर महतो, शशिभूषण प्रधान, संजय कुमार, शिव कुमार प्रधान समेत काफी संख्या में शिक्षक, सीआरपी उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
शिक्षकांे को दी गई बजट निर्माण की प्रशिक्षण
सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड का गुरूगोष्ठी संपन्नफोटो फाईल संख्या 29सोनुवा3 में गुरूगोष्ठी में उपस्थित गुदड़ी प्रखण्ड के शिक्षक प्रतिनिधि सोनुवासोनुवा स्थित मध्य विद्यालय महुलडीहा में सोमवार को मध्य विद्यालय महुलडीहा में प्रथम पाली में गुदड़ी प्रखंड व द्वितीय पाली मंे सोनुवा प्रखंड के लिए विशेष गुरूगोष्ठी का आयोजन किया गया़ गुरूगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement