जमशेदपुरः डॉ शुक्ला मोहंती ने बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रोवीसी का पदभार संभाल लिया. पद ग्रहण करने के बाद डॉ महंती ने कहा कि कुलपति सलिल राय द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए तैयार योजनाओं को धरातल पर लागू करना उनकी प्राथमिकता होगी.
उन्होंने कहा कि चाईबासा और वहां के लोग उनके लिए परिवार की तरह ही हैं. इससे पहले भी वह चाईबासा में महिला कॉलेज के प्रिंसिपल के पद पर लंबे अरसे तक कार्यरत रह चुकी हैं. डॉ मोहंती ने कहा कि विवि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर जोर दूंगी. पहले की तुलना में यहां शिक्षा के साथ-साथ दूसरे क्षेत्रों में भी काफी बदलाव आया है. पदभार संभालने के बाद उन्होंने कुलपति से विवि के बारे में जानकारी ली. उन्हें अब विवि के खेल, यूथ चैप्टर, दीक्षांत समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नये पाठ्यक्रमों से संबंधित विभागों की जिम्मेदारी संभालनी है.
डॉ मोहंती को दी गयी विदाई
जमशेदपुरत्रजमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ शुक्ला मोहंती को बुधवार को विदाई दी गयी. कॉलेज में ही इसे लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सभी शिक्षकों ने सामूहिक रूप से उनके द्वारा कॉलेज और कर्मचारियों के हित में किये गये कार्यों को अतुलनीय करार दिया और कहा कि कॉलेज को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में उन्होंने उनका बहुत बड़ा योगदान है.