लाइफ @जमशेदपुर टेल्को द लेडी गॉडालुपे लुपिटा चर्च हॉल परिसर में रविवार को होली फैमिली फीस्ट (पवित्र परिवार का त्योहार) मनाया गया. इस अवसर पर प्रभु यीशु को चरनी से निकालकर वेदी पर बैठाया गया. उनके साथ फादर क्राइस्ट और माता मरियम को भी बैठाया गया. टेल्को चर्च में फादर लियो डिसूजा ने मिस्सा बलिदान किया. हुई सामूहिक प्रार्थना फादर लियो ने कहा कि पहले प्रभु का जन्म हुआ, फिर पूरा परिवार एक हुआ. आयोजन के दौरान परिवार के सदस्यों को भी एक स्थान पर बैठाकर उनके लिए प्रार्थना की गयी. प्रार्थना के बाद पहली और 25वीं वर्षगांठ वालों के लिए सामूहिक प्रार्थना की गयी. उन्होंने कहा कि सभी लोग अलग-अलग रूप में प्रभु को याद करते हैं, लेकिन परिवार के रूप में उन्हें याद करना और इस दिन को ऐतिहासिक बनाने की खुशी कुछ और है. किया मिस्सा बलिदान प्रभु यीशु के जन्म की सूचना पाकर तत्कालीन राजा हिरोद ने कई बच्चों को यह कहते हुए मार दिया था कि उनके रहते दूसरा राजा पैदा नहीं हो सकता. लेकिन प्रभु यीशु का वे बाल भी बांका नहीं कर पाये. इसके बाद उन्हें काफी परेशानियां हुईं. उन बच्चों की याद में मिस्सा बलिदान किया गया. त्योहार में बच्चों को याद किया गया. क्रिसमस ट्री बनाया गया और बच्चों को याद कर कई तरह के खिलौने उस पर चढ़ाये गये. सांता क्लॉज ने वहां पहुंचकर मिठाइयां और उपहार बांटे. इस अवसर पर विकास स्टीफन, फ्रेंको ग्रेसी, सीजर, सेबेस्टिन, अगस्टिन, विमल व काफी लोग मौजूद थे.
Advertisement
टेल्को लुपिटा चर्च में होली फैमिली फीस्ट का आयोजन (ऋषि का फोटो है)
लाइफ @जमशेदपुर टेल्को द लेडी गॉडालुपे लुपिटा चर्च हॉल परिसर में रविवार को होली फैमिली फीस्ट (पवित्र परिवार का त्योहार) मनाया गया. इस अवसर पर प्रभु यीशु को चरनी से निकालकर वेदी पर बैठाया गया. उनके साथ फादर क्राइस्ट और माता मरियम को भी बैठाया गया. टेल्को चर्च में फादर लियो डिसूजा ने मिस्सा बलिदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement