जमशेदपुर: जुस्को में वेज रिवीजन पर नये साल में समझौते की उम्मीद की जा सकती है. उक्त बातें जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर ने कहीं.
श्री माथुर ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि जुस्को में वेज रिवीजन का आधार टाटा स्टील नहीं हो सकता, क्योंकि टाटा स्टील स्टील मैनुफैरिंग कंपनी है जबकि जुस्को सर्विस देने वाली कंपनी है. उन्होंने बताया कि जुस्को में वेज रिवीजन समझौता करने के लिए हम लोग तत्पर हैं.
इसको लेकर दो से तीन राउंड की बातचीत हुई है. बहुत जल्द फैसला लेने की कोशिश की जायेगी. उन्होंने बताया कि वेज रिवीजन हो या बोनस समझौता, हर किसी का आधार अलग है. दोनों अलग-अलग कंपनी है. इसको एक साथ नहीं देखा जा सकता है. गौरतलब है कि वर्ष 2012 से वेज रिवीजन समझौता जुस्को में लंबित है. टाटा स्टील में समझौता हो चुका है, लेकिन अब तक जुस्को में इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया है. कर्मचारी टाटा स्टील की तर्ज पर ही जुस्को का वेज रिवीजन समझौता चाहते हैं.
टाटा स्टील की तर्ज पर सुविधा देने का हुआ था समझौता
वर्ष 2005 में जब टाटा स्टील से अलग होकर टाउन सर्विसेज को जुस्को की अलग कंपनी बनायी गयी थी तब तत्कालीन यूनियन अध्यक्ष आरबीबी सिंह के साथ समझौता हुआ था कि टाटा स्टील की तर्ज पर ही सुविधाएं बरकरार रखी जायेंगी, लेकिन कालांतर में यह सुविधाएं नहीं मिली, जिसको लेकर यूनियन पर सवाल उठने लगे हैं.