संवाददाता. जमशेदपुर जमशेदपुर में बाराद्वारी स्थित ब्रांड न्यू स्टोर ब्यूटीफुल होम में शनिवार को नेश्ता मॉड्यूलर किचन की शुरुआत हुई. इंडिया की सबसे बड़ी प्लाइवुड और सनमाइका बनाने वाली कंपनी सेंचुरी प्लाई के द्वारा लांच किये इन किचेन माड्युलर के साथ फिक्सचर और कैबिनेट का ऐसा मॉडल मिलेगा जो कुकिंग एक्सपीरिएंस को सुलभ बना देगा. नेश्ता के डायरेक्टर केशव भजंका ने बताया कि जमशेदपुर सेंचुरी प्लाई के लिए एक अच्छा मार्केट है. नेश्ता मॉड्युलर किचेन के तहत वॉटर प्रूफ, ऊष्मा रोधक, दीमक रहित, छेद रहित प्लाइवुड मिलता है. इसमें 400 अलग-अलग तरह की शेड चुन सकते हैं. केशव भजंका ने बताया कि हम अपना 10वां शोरूम बाराद्वारी, साकची में शुरू कर रहे हैं और 2015-16 तक शहर में और भी नेश्ता शोरूम खोलने के लिए प्लान कर रहे हैं. अब तक हमारे कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पटना, सिलीगुड़ी और रांची में शोरूम खोल चुके हैं. इस किचेन की यूएसपी बेहतरीन उपयोग, आरामदायक, स्पेसियस, मजबूत और ट्रेडिशनल और सुरक्षित होना है
Advertisement
नेश्ता मॉड्यूलर बदलेगा किचन का स्वरूप (जमशेदपुर मेल में फोटो)
संवाददाता. जमशेदपुर जमशेदपुर में बाराद्वारी स्थित ब्रांड न्यू स्टोर ब्यूटीफुल होम में शनिवार को नेश्ता मॉड्यूलर किचन की शुरुआत हुई. इंडिया की सबसे बड़ी प्लाइवुड और सनमाइका बनाने वाली कंपनी सेंचुरी प्लाई के द्वारा लांच किये इन किचेन माड्युलर के साथ फिक्सचर और कैबिनेट का ऐसा मॉडल मिलेगा जो कुकिंग एक्सपीरिएंस को सुलभ बना देगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement