23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्य देव की आराधना कर बढ़ायें सौभाग्य

भानु सप्तमी व्रत रविवार कोजमशेदपुर : पौष शुक्ल सप्तमी को मार्तंड सप्तमी, भानु सप्तमी आदि पर्व मनाये जायेंगे. वैसे तो पौष शुक्ल सप्तमी तिथि शनिवार, 27 दिसंबर की रात्रि 7:11 बजे आरंभ होकर रविवार, 28 दिसंबर को दिवा 4:52 बजे तक रहेगी. अत: हमें रविवार, 28 दिसंबर को उक्त पर्व के लिए पूर्णकालिक समय प्राप्त […]

भानु सप्तमी व्रत रविवार कोजमशेदपुर : पौष शुक्ल सप्तमी को मार्तंड सप्तमी, भानु सप्तमी आदि पर्व मनाये जायेंगे. वैसे तो पौष शुक्ल सप्तमी तिथि शनिवार, 27 दिसंबर की रात्रि 7:11 बजे आरंभ होकर रविवार, 28 दिसंबर को दिवा 4:52 बजे तक रहेगी. अत: हमें रविवार, 28 दिसंबर को उक्त पर्व के लिए पूर्णकालिक समय प्राप्त हो रहा है.कैसे करें भानु सप्तमीइस दिन प्रात: स्नानादि से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प लें. इसके पश्चात तीनों संधियों (प्रात:, मध्याह्न एवं संध्या) भगवान सूर्य की गंध, पुष्प, घृत एवं पकवानों आदि से पूजा करें. इसके पश्चात उस दिन भूमि पर ही शयन का विधान है. इस व्रत को वर्ष पर्यन्त करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है. चूंकि यह व्रत सूर्यदेव की पूजा है, इस दृष्टि से इस वर्ष यह अति उत्तम संयोग मिल रहा है कि भानु सप्तमी के साथ रविवार का संयोग प्राप्त हो रहा है. व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के पश्चात कभी भी किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें