(फोटो रिषी 1 एवं लक्ष्मी देवी के नाम से है)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा एवं गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना शुरू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व पार्षद लक्ष्मी देवी कर रही थी. उपायुक्त के माध्यम से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव को ज्ञापन भेज कर दोनों जलापूर्ति योजना की तकनीकी त्रुटियों को दूर करा कर अविलंब धरातल पर उतारने की मांग की गयी है. ज्ञापन में कहा गया है कि डीपीआर की मंजूरी के बाद टेंडर निकाला गया. अब त्रुटि बता कर योजना पर रोक लगा दी गयी है. इस योजना से बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह, करनडीह, परसुडीह, गोविंदपुर इलाके में जलापूर्ति होनी है. दोनों योजना पर लगभग 248 करोड़ खर्च होना है. ज्ञापन में कहा गया है कि अगर शीघ्र काम शुरू नहीं हुआ, तो वे लोग आंदोलन को मजबूर होंगे. प्रदर्शन में बागबेड़ा पंचायत के ग्राम प्रधान चुनका मार्डी, बागबेड़ा कॉलोनी के मुखिया राजकुमार, पूर्वी बागबेड़ा की मुखिया तारा देवी,पूर्वी घाघीडीह के मुखिया महेंद्र आलडा व अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे.
Advertisement
बागबेड़ा-गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के लिए प्रदर्शन
(फोटो रिषी 1 एवं लक्ष्मी देवी के नाम से है)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा एवं गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना शुरू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व पार्षद लक्ष्मी देवी कर रही थी. उपायुक्त के माध्यम से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव को ज्ञापन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement