23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर के आवास पर सुरक्षा बढ़ी

– घोषणा होते ही रघुवर के घर के बाहर पुलिस तैनात – सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस टीम ने क्वार्टर के चारो ओर किया निरीक्षण वरीय संवाददाता, जमशेदपुररघुवर दास को विधायक दल का नेता चुनने की घोषणा के साथ ही पुलिस ने सिदगोड़ा थानांतर्गत एग्रिको लाइट सिगनल के समीप स्थित टाटा स्टील के क्वार्टर संख्या एल6/67 […]

– घोषणा होते ही रघुवर के घर के बाहर पुलिस तैनात – सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस टीम ने क्वार्टर के चारो ओर किया निरीक्षण वरीय संवाददाता, जमशेदपुररघुवर दास को विधायक दल का नेता चुनने की घोषणा के साथ ही पुलिस ने सिदगोड़ा थानांतर्गत एग्रिको लाइट सिगनल के समीप स्थित टाटा स्टील के क्वार्टर संख्या एल6/67 और 68 को सुरक्षा घेरे में ले लिया. यहीं पर रघुवर दास अपने परिवार के साथ रहते हैं और उनकी राजनीति का केंद्र भी यही है. रघुवर दास के घर के आगे और पीछे पुलिस ने मोरचाबंदी कर दी है. उनके घर में आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है. गुरुवार को पुलिस ने पूरे आवास का जायजा लिया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्या कदम उठाया जा सकता है, इसकी रणनीति बनायी. यहां पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के लिए तैनात कर दिया गया है. घर पर कार्यकर्ताओं का हुजूमरघुवर दास के सीएम बनने की घोषणा के बाद उनके क्वार्टर में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर लगा कर खुशियां मनायी. सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. ऐसा लग रहा था, जैसे कोई समारोह का आयोजन हो. पड़ोसियों सहित लोगों ने दी बधाई रघुवर दास को मुख्यमंत्री बनाये जाने की घोषणा के बाद उनके घर पर पड़ोसियों व अन्य लोगों ने बधाई दी. सुबह से ही उनके घर पर लोगों का तांता लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें