आदित्यपुर: रेलवे अंडर ब्रिज रोड के पास स्थित जगलू गुप्ता के घर के बगल में हिन्दुस्तान क्लब के निकट बैठे युवकों पर रविवार की रात करीब साढे आठ बजे बदमाशों ने बोतल बम से हमला कर दिया. पास की बस्ती से आये युवकों ने दो बोतल बम पटके व गोलियां भी चलायी. इसमें बम का छर्रा लगने से कुछ युवक घायल हो गये. सूचना मिलने पर दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे आदित्यपुर थाना प्रभारी केएन मिश्र ने घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया और हमलावरों की तलाश में छापामारी की, लेकिन आरोपी फरार हो गये.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जगलू गुप्ता के भाई बबलू गुप्ता ने बताया कि वह मन्नु, राजेश गोप, अमित सिंह, अमित आचार्या, शिव नारायण आदि युवकों के साथ सड़क के किनारे बैठे थे. तभी सामने के चूनाभट्ठा बस्ती निवासी झामुमो नेता राजेश लाहा, भविष्य सेन, भोला भगत उर्फ पुक्कु तथा आदित्यपुर-दो निवासी टिंगटौंग पैदल वहां आये. कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल पर दो युवक भी थे. सभी शराब के नशे में थे और मार्ग संख्या 17 निवासी मन्नु को पिस्तौल सटा दिया. इसके बाद उसे पकड़कर मारते-पीटते ले जाने लगे. उसे छुड़ाने का प्रयास किया गया तो उन लोगों ने बम व गोलियों से हमला कर दिया.
पुलिस सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुटी
घटना के बाद पुलिस मामले की तह तक जाने व बदमाशों को पकड़ने के लिये जांच में जुट गयी. जगलू गुप्ता घर के बाहर कई नाइट वीजन सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. पुलिस कैमरे की रिकार्डिग को खंगालने में जुटी थी, जिससे हमलावरों की पहचान की जा सके.